हैदराबाद : तेलंगाना के विकाराबाद जिले में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. वहीं एक बच्ची ने भाग कर अपनी जान बचा ली.
जानकारी के अनुसार येलम्मा (32) नामक एक महिला ने अपने दो बच्चों, राजिता (9) और राजू (5) के साथ तालाब में कूद कर जान दे दी. आत्महत्या का कारण परिवार में हुई छोटी-मोटी झड़प बताया जा रहा है.
घर में झगड़ा होने के बाद महिला अपने तीन बच्चों के साथ गांव के बड़े तालाब गई जहां उसने राजिता और राजू को तालाब में फेंक दिया. वहीं छोटी बेटी अनीता बचकर भाग गई. बाद में येलम्मा ने भी तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली.
पढ़ें :-आंध्र प्रदेश में परिवार के चार सदस्यों ने की खुदकुशी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तालाब से तीनों के शवों को निकाला.