बहराइच :उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में नानपारा रेंज के एक गांव में गुरुवार देर शाम को घर में खेल रही बालिका पर तेंदुए ने हमला कर दिया. इस दौरान मां रीना देवी ने तकरीबन पांच मिनट तक संघर्ष कर बालिका को तेंदुए के जबड़े से छुड़ा लिया. हालांकि इस दौरान बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजन घायल बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बहराइच वन प्रभाग के नानपारा रेंज का गिरदा गांव जंगल से सटा हुआ है. देर शाम को गांव निवासी राकेश की पुत्री काजल (5) घर में खेल रही थी. तभी जंगल से निकल कर आए तेंदुए ने घर में छलांग लगा दी और बच्ची को जबड़े में दबोचकर बाहर ले जाने लगा. बच्ची की चीख सुनकर दौड़ी मां ने शोर मचाया और तेंदुए से संघर्ष करने लगी. मां ने तेंदुए पर लगातार डंडे से वार करना शुरू किया, यह संघर्ष तकरीबन पांच मिनट चला. इस दौरान मां ने बेटी काजल को छुड़ा लिया. वहीं, अन्य परिवारजन को आता देख तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया.