दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दर्दनाक हादसाः यूपी में भारी बारिश से छत ढही, मां और 3 बच्चों की मौत - यूपी में भारी बारिश से छत ढही

उत्तर प्रदेश के शामली में बृहस्पतिवार सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. बुधवार से लगातार हो रही बारिश की वजह से एक मकान की छत ढह गई. जिसके मलबे में दबकर मां और 3 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई.

भारी बारिश में ढह गया मकान
भारी बारिश में ढह गया मकान

By

Published : May 20, 2021, 1:43 PM IST

मेरठः उत्तर प्रदेश केशामली जिले में बुधवार से हो रही तेज बारिश ने एक परिवार पर कहर बरपाया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से एक मकान की छत गिर गई. जिसके मलबे में दबने से मां और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई. मकान के गिरते ही पड़ोसी वहां इकट्ठा हो गए. लोगों ने मलबे में दबे मां और बच्चों को बाहर निकाला. चारों को लेकर वे जिला अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने सबको मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

भारी बारिश में ढह गया मकान

मकान की छत गिरने से हुआ हादसा

बुधवार की सुबह से हो रही बारिश के चलते एक मकान की छत गिर गई. छत के मलबे में दबकर मां और 3 बच्चों की मौत हो गई. हादसे के वक्त 36 साल की अफसाना अपने 14 साल के बेटे सुहेल, 12 साल की बेटी सानिया और 10 साल के बेटे इरम के साथ घर में सो रही थी. जबकि उसका पति और एक बेटा बाहर गए हुए थे. जिसकी वजह से परिवार में पति और एक बेटा ही बच गए हैं.

भारी बारिश में ढह गया मकान

पढ़ेंःप्रियंका का योगी को पत्र, जनकल्याणकारी कदम उठाने की मांग की

बताया जा रहा है कि अफसाना के मकान की छत लकड़ी की कड़ियों से बनी हुई थी. बारिश में छत पर पड़ी मिट्टी का वजन बढ़ गया. जिससे मकान की छत भर-भराकर गिर गई. जिससे ये दर्दनाक हादसा हुआ. परिजन पीड़ित परिवार के लिए पक्का मकान और आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं.

दरअसल, अफसाना के पति रेहड़ा चलाकर परिवार का पेट पाल रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details