हिंदूपुरम:आंध्र प्रदेश के हिंदूपुरम से मां-बेटे के खुदकुशी करने की कोशिश की बात सामने आई है. खुदकुशी करने वाली महिला के पति ने बताया कि शहर के डीबी कॉलोनी में उसका परिवार सरकार द्वारा स्वीकृत भूमि एक अस्थाई शेड बनाकर रहता है लेकिन कुछ दिनों से वाईसीपी पार्टी के विधान परिषद सदस्य इकबाल, नगर पालिका अध्यक्ष, और कमिश्नर उन्हें यह जमीन खाली करने के लिए परेशान कर रहे हैं. इसलिए उसकी पत्नी और बेटे ने आज खुदकुशी करने की कोशिश की.
आंध्र प्रदेश: एमएलसी की प्रताड़ना के चलते मां-बेटे ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर - मां बेटे आत्महत्या कोशिश हिंदूपुरम
आंध्र प्रदेश में मां-बेटे ने एमएलसी और कमिश्नर की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी करने की कोशिश की. फिलहाल दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें-राजस्थान में दसवीं की छात्रा ने की आत्महत्या, पिता बोले- भाई से चल रहा था कंपटीशन
व्यक्ति ने यह भी बताया कि वह नगर पालिका कार्यालय में कार्यरत है और विधान परिषद सदस्य, कमिश्नर और नगर पालिका अध्यक्ष उसे और उसके परिवार को कई दिनों से परेशान कर रहें हैं जिससे वे लोग काफी डरे हुए हैं. इसलिए पत्नी और बेटे ने जमीन खाली करने और पती की नौकरी जाने के डर से कीटनाशक पी लिया. महिला और उसके बेटे को हिंदूपुरम के सरकारी अस्पताल में उपतार के लिए भर्ती किया गया. हालांकि दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज बेंगलुरु शिफ्ट किया गया है.