दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : धौलपुर में घर में घुसकर मां और 9 महीने की बच्ची की गोली मारकर हत्या, सरपंच पर लगाया आरोप - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्थान के धौलपुर के राजाखेड़ा उपखंड में एक मां और उसकी 9 माह की बच्ची की गोली मारकर (Firing in Dholpur) हत्या कर दी गई. घटना के बाद से गांव में भारी पुलिस जाप्ता तैनात है.

Mother and Daughter Shot dead
Mother and Daughter Shot dead

By

Published : Jun 15, 2023, 4:57 PM IST

धौलपुर में मां बेटी की हत्या

राजाखेड़ा (धौलपुर). राजस्थान के धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड की सिलावट पंचायत के गांव पूंठ में एक दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है. घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है. सूचना पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के साथ सीओ मनियां मनोज गुप्ता एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी जुटाई. मौके पर पुलिस बल तैनात है.

घर में घुसकर मारी गोली : मनियां सीओ मनोज गुप्ता ने बताया कि गुरुवार सुबह 4 बजे सूचना मिली की गांव पूठ में 25 वर्षीय महिला सीमा पत्नी बनवारी और उसके बेटी स्वार्थी (9 माह) पुत्री बनवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है, जिसमें पीड़ित पक्ष की ओर से गांव के सरपंच पर गोली मारने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर पीड़ित बनवारी पुत्र जीतराम निवासी पूठ सिलावट थाना राजाखेड़ा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 15 जून तड़के सुबह 3:30 बजे वो अपने बीवी और बच्ची के साथ घर में सो रहा था.

पढ़ें. Bharatpur Crime News : पिता ने कर दी बेरहमी से अपने ही बेटे की हत्या, वजह जानकर चौंक जाएंगे

सरपंच से चल रहा विवाद :परिवादी का आरोप है कि हजारी, पप्पू, कप्तान सिंह पिता लाखन सिंह, थान सिंह पुत्र नरोत्तम, मलखान पुत्र साहब सिंह, हुकम सिंह पुत्र भगवानदास निवासी पूठ सिलावट अवैध हथियारों से लैस होकर घर के अंदर घुस आए पत्नी और बेटी को गोली मार दी. जैसे-तैसे परिवादी ने अपनी जान बचाई. परिवादी का आरोप है कि उपरोक्त सभी आरोपियों से उसके परिवार की रंजिश चल रही है. पूर्व में भी उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है, जिसमें अनुसंधान जारी है.

घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के साथ सीओ मनियां मनोज कुमार गुप्ता मय एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं. घटना को लेकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. प्राथमिक जानकारी के अनुसार यह मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सरपंच के घर पर पथराव कर दिया. घटना के बाद से आरोपी पक्ष घर से फरार है. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details