सूरत: शहर में एक मां ने अपनी डेढ़ साल की बेटी के साथ आत्महत्या का प्रयास किया. उसने बेटी को तेजाब पिलाने के बाद खुद भी एसिड पी लिया. दोनों का इलाज चल रहा है. घटना पांडेसरा इलाके की है (mother tried to commit suicide by drinking acid).
पुलिस के मुताबिक फैक्ट्री में काम करने वाला बलबीर केवट पांडेसरा इलाके के गणेश नगर में परिवार के साथ रहता है. बलबीर की पत्नी अंजू ने रविवार को अपनी डेढ़ साल की बेटी को तेजाब पिलाने के बाद खुद भी तेजाब पी लिया. जैसे ही पड़ोसियों को इसका पता वह मां-बेटी को 108 एंबुलेंस में इलाज के लिए न्यू सिविल अस्पताल ले गए. फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है. दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है. पांडेसरा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस कांस्टेबल अनिल सिंह ने बताया कि यह घटना 23 अप्रैल की दोपहर की है. उन्होंने बताया कि सिविल पुलिस चौकी से घटना की सूचना मिली. फिलहाल इस मामले में बलबीर केवट का ही बयान लिया गया है. उसे इस बात का भी अंदाजा नहीं है कि उसकी पत्नी ने अपनी बेटी के साथ अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश क्यों की.
अंजू अभी बेहोशी की हालत में है, इसलिए उसका बयान नहीं लिया जा सका है. बच्ची को अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. इसकी भी हालत नाजुक है. अंजू के बयान लेने के बाद ही पता चल पाएगा कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया. पुलिस ने उसका फोन भी जब्त कर लिया है.
पढ़ें- Gujarat News: अहमदाबाद में अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से बच्चे की नीचे फेंककर हत्या, पुलिस जांच में जुटी