दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु में फुटपाथ पर पड़े तार से करंट लगने से मां-बेटी की मौत - करंट से मौत

कर्नाटक में दुखद घटना सामने आई है. यहां दीपावली का त्योहार मनाकर बेंगलुरु लौट रहा एक परिवार करंट की चपेट में आ गया. महिला और उसकी नौ महीने की बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसके पति का इलाज चल रहा है. Mother and daughter died by electrocution, Mother and daughter died.

died by electrocution in Bengaluru
मां-बेटी की मौत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 19, 2023, 4:59 PM IST

बेंगलुरु:एक दुखद घटना में करंट लगने से मां-बेटी की मौत हो गई. यह घटना रविवार सुबह बेंगलुरु के कडुगोडी में हुई. मां सौंदर्या (23) और 9 महीने की बेटी की मौत हो गई. फुटपाथ पर पड़े बिजली के तार पर पैर रखने से सौंदर्या करंट की चपेट में आ गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. कडुगोडी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

सौंदर्या और उसका पति संतोष एके गोपालन कॉलोनी में रह रहे थे. वह दिवाली के लिए चेन्नई गए थे, और आज बेंगलुरु लौट रहे थे. इसी दौरान अपनी बेटी को गोद में ले लेकर जा रही सौंदर्या का पैर अंधेरे में गलती से बिजली के तार पर पड़ गया. संतोष ने अपनी पत्नी और बेटी को बचाने की कोशिश की लेकिन नहीं बचा सका. बचाव के दौरान संतोष का हाथ करंट लगने से झुलस गया और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फिलहाल, संबंधित सहायक अभियंता चेतन, कनिष्ठ अभियंता राजन्ना और स्टेशन ऑपरेटर मंजूनाथ से कडुगोडी पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. कडुगोडी पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए (लापरवाही से मौत) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

व्हाइट फील्ड डिवीजन के डीसीपी डॉ. शिवकुमार गुनारे ने कहा, 'तमिलनाडु से बेंगलुरु आई सुंदर्या सुबह करीब 6 बजे अपने बच्चे के साथ अपने घर जा रही थीं. अंधेरे में फुटपाथ पर टूटे बिजली के तार पर उसका पैर पड़ गया. बेसकॉम के अधिकारियों और कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.'

ये भी पढ़ें

Watch : तेलंगाना के सुपरमार्केट में फ्रिज से करंट लगने से बच्ची की मौत, परिजनों ने किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details