बेंगलुरु:एक दुखद घटना में करंट लगने से मां-बेटी की मौत हो गई. यह घटना रविवार सुबह बेंगलुरु के कडुगोडी में हुई. मां सौंदर्या (23) और 9 महीने की बेटी की मौत हो गई. फुटपाथ पर पड़े बिजली के तार पर पैर रखने से सौंदर्या करंट की चपेट में आ गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. कडुगोडी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
सौंदर्या और उसका पति संतोष एके गोपालन कॉलोनी में रह रहे थे. वह दिवाली के लिए चेन्नई गए थे, और आज बेंगलुरु लौट रहे थे. इसी दौरान अपनी बेटी को गोद में ले लेकर जा रही सौंदर्या का पैर अंधेरे में गलती से बिजली के तार पर पड़ गया. संतोष ने अपनी पत्नी और बेटी को बचाने की कोशिश की लेकिन नहीं बचा सका. बचाव के दौरान संतोष का हाथ करंट लगने से झुलस गया और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फिलहाल, संबंधित सहायक अभियंता चेतन, कनिष्ठ अभियंता राजन्ना और स्टेशन ऑपरेटर मंजूनाथ से कडुगोडी पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. कडुगोडी पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए (लापरवाही से मौत) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.