नई दिल्ली : लाल किले पर हिंसा के दौरान हाथ में तलवार लहरा रहे एक शख्स को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके घर से दो तलवार भी बरामद की है. जिनका इस्तेमाल उसने लाल किला हिंसा के दौरान किया था. आरोपी की पहचान मनिंदर सिंह उर्फ मोनी के रूप में की गई है. वह स्वरूप नगर के सिंधी कॉलोनी का रहने वाला है और पेशे से मकैनिक है.
जानकारी के अनुसार लाल किला हिंसा मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही है. हाल ही में स्पेशल सेल को सूचना मिली कि स्वरूप नगर का रहने वाला मनिंदर सिंह वहां हिंसा में शामिल था. घटना के समय तलवार लहराते हुए उसकी तस्वीर भी सामने आई थी. उन्हें पता चला कि वह मंगलवार रात पीतमपुरा स्थित सीडी ब्लॉक बस स्टॉप के पास आएगा. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम उसे लेकर उसके घर पहुंची जहां से वह दोनों तलवार बरामद हो गई जिन्हें वह लाल किला पर लहरा रहा था.
'पांच अन्य लोगों को साथ ले गया था आरोपी'
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया है कि उसने फेसबुक पर कुछ वीडियो देखी थी जिनसे वह प्रभावित हुआ और इस रैली का हिस्सा बना. वह दिल्ली के सिंघु बॉर्डर में कई बार प्रदर्शन में भी शामिल हुआ था और वहां पर दिए जाने वाले भाषण से वह काफी प्रभावित था. उसने यह भी बताया है कि पड़ोस में रहने वाले 5 लोगों को भी उसने इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित किया था.