सोनीपत:दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई को पहलवान सागर धनखड़ की हत्या (sagar dhankar murder case) कर दी गई. हत्या का आरोप अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार (sushil kumar) पर लगा. इस हत्याकांड के बाद से ही दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में गैंगवार की आशंका बढ़ गई है. क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि सुशील कुमार कई कुख्यात बदमाशों के साथ संपर्क में था.
बता दें कि हत्या आरोपी सुशील कुमार ने अदालत में एक याचिका भी डाली थी कि उसे काला जठेड़ी गैंग (kala jatheri gang) से खतरा है. इसी बीच सुशील कुमार के नीरज बवाना गैंग (neeraj bawana gang) के साथ संबंध भी सामने आए थे. मृतक सागर धनखड़ के परिजनों ने भी सुशील कुमार पर कुख्यात बदमाशों के साथ संपर्क में रहने के आरोप लगाए थे. चलिए अब आपको बताते हैं कि इस समय हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में कितनी गैंग एक्टिव हैं.
पढे़ं-व्यापारियों को ठगने वाले गिराेह का मुंबई सायबर सेल ने किया पर्दाफाश
दिल्ली-एनसीआर में जितेंद्र गोगी गैंग और नीरज बवाना गैंग
दिल्ली-एनसीआर में आज कल दो गैंग का ज्यादा प्रभाव देखने को मिल रहा है. जिसमें नीरज बवाना और जितेंद्र उर्फ गोगी गैंग (jitender gogi gangster) शामिल है. आपको बता दें कि इस गैंग के दोनों मुख्य कुख्यात बदमाश नीरज बवाना और जितेंद्र गोगी अभी जेल में हैं, लेकिन इनके गुर्गे आज भी दिल्ली में आतंक फैलाते नजर आते हैं. कई बार इन दोनों गैंग के बीच गैंगवार हो चुकी है. ये दोनों ही गैंग दिल्ली में एक्टिव हैं.