मुंबई:मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर चल रहे विवाद के बीच महाराष्ट्र में जमीयत-उलमा-ए-हिंद इकाई ने राज्य की सभी मस्जिदों से इस संबंध में राज्य सरकार से अनुमति लेने की अपील की. सोमवार को महाराष्ट्र के गृह विभाग ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर पहले के अदालती आदेशों को लागू करने का फैसला किया है. राज्य सरकार अब धार्मिक स्थलों के लिए लाउडस्पीकर के उपयोग की अनुमति लेना अनिवार्य कर देगी.
इसी के मद्देनजर महाराष्ट्र इकाई के जमीयत-उलेमा-ए-हिंद सचिव गुलज़ार आज़मी ने एएनआई को बताया "राज्य की अधिकांश मस्जिदों ने लाउडस्पीकर के उपयोग के लिए पुलिस विभागों से अनुमति ली है. हालांकि मैं अभी भी मस्जिदों से अपील करता हूं कि राज्य में जिन्होंने अज़ान के लिए मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति नहीं ली है उन्हें अनुमति लेनी चाहिए. महाराष्ट्र पुलिस बहुत ही सहयोगी है.