अगरतला : उत्तर त्रिपुरा जिले के पानीसागर सब डिवीजन में विश्व हिंदू परिषद के एक रैली के दौरान एक मस्जिद में तोड़फोड़ होने के एक दिन बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जिले की सभी मस्जिदों को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है.
पुलिस महानिदेशक वी एस यादव ने बताया कि उत्तर त्रिपुरा में कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर स्थिति शांतिपूर्ण रही. उत्तर त्रिपुरा जिले के चमटिल्ला इलाके में घटना होने के बाद पानीसागर और धर्मनगर डिवीजन में धारा 144 लागू कर दी गई है.
यादव ने कहा, राज्य में सभी मस्जिद में सुरक्षा बढा दी गई है. हम स्थिति पर निगरानी रखे हैं. चमटिल्ला इलाके में मंगलवार शाम को विहिप की एक रैली के दौरान एक मस्जिद में तोड़फोड़ की गई और दो दुकानों को आग लगा दिया गया था. बांग्लादेश में हाल में हिन्दुओं पर हुए हमले के विरोध में विहिप ने रैली का आयोजन किया था जिस दौरान यह घटना हुई.