जलगांव : जैन इरिगेशन सिस्टम्स लिमिटेड के संस्थापक भवरलाल जैन की आज पुण्यतिथि है. इस मौके पर महराष्ट्र के जलगांव में 18 हजार वर्ग फीट यानी लगभग 150 फीट लंबा और 120 फीट चौड़ा मोजेक पोट्रेट बनाया गया है. जैन इरिगेशन के प्रदीप भोसले ने यह मोजेक पोट्रेट बनाया है.
इसकी खास बात यह है कि जैन पाईप्स के संस्थापक का यह पोट्रेट उन्हीं की कंपनी ने बनवाया है और इसे पाईप्स का उपयोग कर 98 घंटे में बनाया गया है. इस मोजेक पोट्रेट को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है.