श्रीनगर :रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने रविवार को कश्मीर में सेना से कहा कि वह उभरती सुरक्षा चुनौतियों से प्रभावी तरीके से निबटने के लिए तैयार रहे. सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि कश्मीर घाटी के अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन,भट्ट अग्रिम चौकी पर पहुंचे, जहां स्थानीय कमांडरों ने उन्हें नियंत्रण रेखा से संबंधित संपूर्ण हालात की जानकारी ली.
सैनिकों के साथ यहां बातचीत के दौरान मंत्री ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ अथक लड़ाई लड़ रही भारतीय सेना की प्रशंसा की और भट्ट ने उभरती सुरक्षा चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निबटने की जरूरत पर जोर देने को कहा और अजय भट्ट ने चिनार कोर युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.
इसे भी पढे़ं-जेकेएपी के उपाध्यक्ष उस्मान माजिद ने आतंकी खतरों के बारे में उपराज्यपाल को लिखा पत्र