नई दिल्लीःकिसानों के प्रदर्शन को लेकर कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि मुझे नहीं लगता कि असली किसान, जो अपने खेतों में काम कर रहे हैं, उन्हें इस बात से परेशानी है. विपक्ष किसानों को भड़काने की कोशिश कर रही है.
कैलाश चौधरी ने कहा कि सरकार ने कहा है, एमएसपी जारी रहेगा. हम इसे लिखित में भी दे सकते हैं. मुझे लगता है कि कांग्रेस सरकार (राज्यों में) और विपक्ष किसानों को भड़काने की कोशिश कर रही है. राष्ट्र के किसान इन कानूनों के पक्ष में हैं, लेकिन कुछ राजनीतिक लोग आग में घी डालने की कोशिश कर रहे हैं.