दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बच्चों को बाइक पर बिठाने वाले जरूर पढ़ लें ये नियम, वरना कटेंगे चालान - बाइक पर बच्चों

अक्सर देखा जाता है कि लोग बच्चों को बाइक के पीछे या सामने टंकी के पास बिना किसी सुरक्षा कवर के बिठाकर बाइक चलाते दिखते हैं, लेकिन ऐसे बाइक सवारों पर अब कार्रवाई होगी. जाननें के लिए पढ़ें पूरी खबर..

बाइक पर बच्चों को बैठाने
बाइक पर बच्चों को बैठाने

By

Published : Oct 26, 2021, 8:31 PM IST

नई दिल्ली : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) ने बाल यात्रियों के लिए सुरक्षा उपायों को लागू करने के उद्देश्य से प्रस्ताव दिया है कि चार साल तक के बच्चे को मोटरसाइकिल पर पीछे बिठाकर ले जाते वक्त दोपहिया वाहन की गति 40 किमी प्रति घंटे से अधिक कतई नहीं होनी चाहिए.

मंत्रालय ने एक मसौदा अधिसूचना में यह भी प्रस्ताव दिया है कि दोपहिया चालक यह सुनिश्चित करेगा कि पीछे बैठने वाले नौ महीने से चार साल के बच्चे को क्रैश हेलमेट पहनाया गया हो. मंत्रालय द्वारा जारी मसौदा अधिसूचना के अनुसार, 'चार साल तक के बच्चे को ले जाते वक्त मोटरसाइकिल की गति 40 किमी प्रति घंटे से अधिक नहीं होनी चाहिए.'

यह भी पढ़ें-'सबमरीन प्रोजेक्ट' की खुफिया जानकारी लीक, नौसेना अधिकारी समेत 5 गिरफ्तार

मंत्रालय ने आगे कहा कि मोटरसाइकिल का चालक यह सुनिश्चित करेगा कि चार साल से कम उम्र के बच्चों को अपने साथ बांधे रखने के लिए 'सेफ्टी हार्नेस' का इस्तेमाल किया जाए. 'सुरक्षा हार्नेस' बच्चे द्वारा पहना जाने वाला एक ऐसा जैकेट होता है, जिसके आकार में फेरबदल किया जा सकता है. उस सुरक्षा जैकेट से जुड़े फीते इस तरह लगे होते हैं कि उसे वाहन चालक भी अपने कंधों से जोड़ सके.

मंत्रालय ने मसौदा नियमों पर आपत्ति और सुझाव भी मांगे हैं.

(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details