दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अलविदा: पंचतत्व में विलीन हुए 'डिस्को किंग' बप्पी लाहिड़ी, बेटे ने दी मुखाग्नि

बॉलीवुड संगीतकार बप्पी लाहिड़ी (musical legend Bappi Lahiri ) का गुरुवार को मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. बप्पी दा के इकलौते बेटे बप्पा लाहिड़ी ने उन्हें मुखाग्नि दी.

Bappi Lahiri
बप्पी लाहिड़ी

By

Published : Feb 17, 2022, 10:32 AM IST

Updated : Feb 17, 2022, 2:37 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड संगीतकार बप्पी लाहिड़ी (musical legend Bappi Lahiri ) का गुरुवार को मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. बप्पी दा के इकलौते बेटे बप्पा लाहिड़ी ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस मौके पर बप्पी दा के परिजन, रिश्तेदार और कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें अंमित विदाई दी. बता दें कि गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतों के बाद जुहू के क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में मंगलवार रात को निधन हो गया था. वह 69 वर्ष के थे.

अस्पताल के निदेशक डॉ. दीपक नमजोशी ने कहा था, लाहिड़ी करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दी गयी थी, लेकिन उनकी सेहत मंगलवार को बिगड़ गई और उनके परिवार ने एक डॉक्टर को घर बुलाया. उन्हें अस्पताल लाया गया. उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतें थी. उनकी देर रात ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया) के कारण मौत हो गई.सोने की मोटी चेन और चश्मा पहनने के लिए पहचाने जाने वाले गायक-संगीतकार ने 70-80 के दशक में कई फिल्मों में गाने गाए जो काफी हिट रहे. इन फिल्मों में चलते-चलते, डिस्को डांसर और शराबी शामिल हैं. उनका आखिरी बॉलीवुड गीत 2020 में आयी फिल्म बागी 3 के लिए भंकस था.

अमिताभ बच्चन ने बप्पी लाहिड़ी को दी श्रद्धांजलि

अमिताभ बच्चन ने गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी के निधन पर बृहस्पतिवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि उनकी फिल्मों के लिए लाहिड़ी ने जो गाने दिए उन्हें दशकों बाद भी याद किया जाता है. लाहिड़ी का मंगलवार रात को निधन हो गया था. वह 69 वर्ष के थे.

उन्होंने बच्चन की नमक हलाल (1982) और शराबी (1984) जैसी कई फिल्मों में संगीत दिया था. बच्चन अभिनीत जिन फिल्मों के लिए लाहिड़ी ने संगीत दिया उनके पग घुंघरू बांध, थोड़ी सी जो पी ली है, आज रपट जाए रात बाकी, बात बाकी जैसे सुपरहिट गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं. बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि लाहिड़ी के निधन से वह स्तब्ध रह गए.

अभिनेता ने लिखा, असाधारण प्रतिभा के धनी संगीत निर्देशक बप्पी लाहिड़ी का निधन हो गया. उनके निधन से स्तब्ध हूं. मेरी फिल्मों में उनके गाने हमेशा जीवित रहेंगे. इस आधुनिक युग में भी उन्हें बजाया जाता है.

पढ़ें :नहीं रहे बप्पी दा, मुंबई में ली अंतिम सांस

Last Updated : Feb 17, 2022, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details