दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इजराइल में रॉकेट हमले में मारी गई केरल की महिला का शव दिल्ली पहुंचा - सौम्या संतोष

इस सप्ताह की शुरुआत में इजराइल में फिलिस्तीन के रॉकेट हमले में केरल की रहने वाली महिला सौम्या संतोष की माैत हाे गई थी. सौम्या का शव आज सुबह नई दिल्ली पहुंच गया.

इजराइल
इजराइल

By

Published : May 15, 2021, 8:16 AM IST

Updated : May 15, 2021, 9:44 AM IST

नई दिल्ली :इजराइल में फिलिस्तीनी रॉकेट हमले में मारी गई केरल की महिला का शव आज सुबह भारत पहुंचा. शनिवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे उनके शव काे विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और इजराइल के उप-दूत रोनी येदिदिया क्लेन ने पुष्पांजलि अर्पित की.

आपकाे बता दें कि इजराइल में गाजा से फिलिस्तीनी उग्रवादियों के रॉकेट हमले में केरल की रहने वाली महिला सौम्या संतोष की माैत हाे गई थी. 30 वर्षीय सौम्या के शव को लेकर विमान बेन गुरियन हवाई अड्डे से शनिवार सुबह नई दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचा.

जानकारी के मुताबिक सौम्या के शव को केरल ले जाया जाएगा.

बता दें कि इजराइल में 11 मई को फिलिस्तीन की ओर से किए गए रॉकेट हमले में सौम्या की मौत हो गई थी.

मुरलीधरन ने शुक्रवार को ट्विटर पर जानकारी दी थी, 'गाजा से दागे गए रॉकेट के हमले में मारी गई सौम्या संतोष के पार्थिव शरीर को इजराइल से नई दिल्ली होते हुए केरल लाया जा रहा है. सौम्या के पार्थिव शरीर को शनिवार को उनके पैतृक स्थान पहुंचाया जाएगा. मैं व्यक्तिगत तौर पर नई दिल्ली में मौजूद रहूंगा. उनकी आत्मा को शांति मिले.'

इसे भी पढ़ें-फिलिस्तीन के राष्ट्रपति का यूएन और अमेरिका से हस्तक्षेप का आग्रह

बता दें कि केरल के इडुक्की जिले की रहने वाली सौम्या इजराइल में एक वृद्ध महिला की देखभाल का काम कर रही थी. इजराइल के अश्केलोन शहर में रह रही थीं. मंगलवार को वीडियो कॉल के जरिए अपने पति संतोष से बात कर रही थी कि तभी उनके घर पर एक रॉकेट गिरा. सौम्या का एक नौ साल का बेटा भी है.

Last Updated : May 15, 2021, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details