एर्नाकुलम : इजरायल में रॉकेट हमले में मारी गईं इडुक्की की रहने वाली सौम्या संतोष का पार्थिव शरीर शनिवार शाम कोच्चि लाया गया. इसे एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से कोच्चि लाया गया. शव उसके परिवार को सौंप दिया गया. सौम्या के भाई और बहन सहित उनके रिश्तेदार नेदुंबस्सेरी हवाई अड्डे पर पहुंचे थे. यहां से शव को सड़क मार्ग से उसके गृहनगर ले जाया गया.
सौम्या संतोष बुधवार को हमास के रॉकेट हमले में मारे गए लोगों में शामिल हैं. इजरायल के शहर अश्केलोन में एक घर की छत पर रॉकेट गिरा, जहां सौम्या एक केयरटेकर का काम करती थीं.