दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP IAF Fighter Aircraft Crash: लड़ाकू विमानों के मिड एयर क्रैश की आशंका, प्रत्यक्षदर्शी ने बताई घटना की सच्चाई, देखें ग्राउंड रिपोर्ट - मुरैना समाचार हिंदी

मध्य प्रदेश के मुरैना में हुए विमान हादसे में मिराज 2000 में सवार पायलट विंग कमांडर हनुमंत राव सार्थी की मौत हो गई. एसपी आशुतोष बागरी ने यहां की तस्वीरों को वायरल न करने की अपील की. इस हादसे कि, हकीकत को जानने के लिए ETV-भारत ने घटनास्थल पर पहुंचकर तस्दीक की और प्रत्यक्षदर्शियों से पूरा मामला जाना. देखें ग्राउंड रिपोर्ट...

MP IAF Fighter Aircraft Crash
लड़ाकू विमानों के मिड एयर क्रैश की आशंका

By

Published : Jan 28, 2023, 8:33 PM IST

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

मुरैना।मध्य प्रदेश के मुरैना में प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान वायु सेना के 2 लड़ाकू विमान सुखोई एसयू -30 और मिराज 2000 क्रैश हो गए. रक्षा सूत्रों ने कहा कि, दो विमानों के बीच टक्कर तब हुई जब वे तेज गति से आसमान में लड़ाकू विमान उड़ा रहे थे. सुखोई में 2 पायलट थे, जबकि मिराज में 1 पायलट था. दोनों विमानों का इस्तेमाल भारतीय वायुसेना फ्रंटलाइन पर करती है. सुखोई के दोनों पायलट इजेक्ट होने में कामयाब रहे. उन्हें हेलिकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया. मिराज के पायलट की मौत हो गई, उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. पहाड़गढ़ के लोगों ने धमाके के बाद जलते हुए विमान को गिरते देख उस जगह पर पहुंचे. यहां आग की लपटों के बीच मलबा बिखरा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, उन्होंने धूल से आग बूझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए. 2 पायलट पास में पैराशूट के साथ झाड़ियों में फंसे थे, जिन्हें लोगों ने बाहर निकाला है.

प्रत्यक्षदर्शी

प्रत्यक्षदर्शी बोले-गांव केशिवकुमार शर्मा जंगल में मवेशी चरा रहे थे. उन्होंने बताया कि, 'दोनों विमान सुबह 10 बजे आपस में टकराए हैं. एक विमान देखते ही देखते आग का गोला बन गया. कुछ देर में यह विमान तेज धमाके के साथ जंगल में गिर गया. धमाके की आवाज सुनकर इलाके के लोग दहशत में आ गए. चरवाहे दौड़कर पास पहुंचे तो आग की तेज लपट के साथ धुंए का गुब्बारा उड़ रहा था. लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. जानकारी के बाद पहाड़गढ़ और निरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची'.

लड़ाकू विमान का मलबा

आग से झुलस गए पेड़:प्रत्यक्षदर्शी धीरेन्द्र राठौर टैक्टर चालक हैं. उन्होंने एक विमान को आग के गोले के साथ नीचे गिरते देखा. मौके पर पहुंचने पर देखा कि, भीषण आग लगी थी. आसपास का जंगल जलकर राख हो गया. धीरेन्द्र ने बताया कि, एक प्लेन से दो लोग गिरते हुए दिखाई दिए. दोनों पैराशूट से उतरे थे, जो पेड़ में फंस गए थे. उन्होंने पीने के लिए पानी मांगा. तब दौड़कर धीरेंद्र पानी लेकर आए और उनको पानी पिलाया. प्लेन का जहां मालवा गिरा था, वहां एक पायलेट के शरीर के कुछ हिस्से पड़े थे. प्लेन क्रैश होने के बाद आग से पेड़ झुलस गए. सूचना पाकर जिला प्रशासन की टीम और एयरफोर्स के अधिकारी पहुंचे. उन्होंने अपनी जांच शुरू कर दी.

लड़ाकू विमान का मलबा
पुलिस ने दी जानकारी: पुलिस ने प्लेन के आसपास देखा तो 2 पायलट घायल पड़े थे. पुलिस ने तत्काल दोनों पायलटों को वाहन से सुरक्षित ग्वालियर के रवाना कर दिया. पहाड़गढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र गौर ने बताया कि, यह हादसा पहाड़गढ़ से 2 किलो मीटर दूर श्याम देव बाबा मंदिर के नजदीक हुआ है. बताया जा रहा है कि, दोनों पायलटों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. एक पायलट की मौत हो गई है. दूसरे विमान का मलवा राजस्थान के भरतपुर में मिला है.
घटनास्थल की तस्वीरें

सुबह हुई थी दुर्घटना:ग्वालियर के महाराजपुरा एयरबेस सेंटर से सुबह 10 बजे अभ्यास के लिए 2 फाइटर प्लेन उड़ान भरे. इनमें से एक सुखोई था और एक मिराज. रनवे से उड़ने के कुछ मिनट बाद दोनों विमान मुरैना जिले के पहाड़गढ़ इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गए. इसमे से एक का मलबा पहाड़गढ़ के जंगलों में ही बिखर गया. पायलट की मौत हो गई. दूसरे विमान के दोनों पायलट घायल हो गए. इन्हें एयरलिफ्ट कर अस्पताल ले जाया गया है.

विमान हादसे पर बोले कलेक्टर

फोटो वायरल ना करने की अपील:इस दुर्घटना को लेकर ग्रामीणों ने अनेक फोटो खींचे और वीडियो बनाए. इन तस्वीरों में कई तस्वीरें वीभत्स हैं. जिनको देखने के बाद आम आदमी का दिल दहल जाएगा. इनके सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ग्वालियर जिला प्रशासन ने मीडिया से अपील करते हुए तस्वीरें शेयर ना करने का आग्रह किया.

Plan Crashed in MP : मुरैना में दो लड़ाकू विमान क्रैश, 1 पायलट की मौत, देखें हादसे की तस्वीरें

एसपी ने जारी किया वीडियो:मुरैना एसपी आशुतोष बागरी ने एक बयान जारी करके कहा कि, फाइटर विमान दुर्घटना के दृश्य मन को विचलित करने वाले हैं. जिन लोगों ने इसका फोटो और वीडियो बनाया है. वो सोशल मीडिया पर वायरल ना करें. क्योंकि ये लोग हमारे देश के हीरो हैं. ये जवान देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करते हैं. अगर उनके ऐसे फोटो उनके पेरेंट्स, मित्रों और चाहने वालों तक पहुंचेंगी तो उन्हें व्यथित कर सकती हैं इसलिए इनको सोशल मीडिया पर ना डालें.

घटनास्थल की तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details