दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP Police का शर्मनाक चेहरा, बुजुर्ग मह‍िला को घसीटते हुए डायल 100 में ले गए पुल‍िसवाले - shameful face of morena police

एमपी पुलिस का एक बार फिर अमानवीय चेहरा सामने आया है. जिसने खाकी को शर्मसार कर दिया है. मुरैना जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ है. इसमें वृद्ध महिला पुलिस का पैर पकड़ कर घसिटती रही लेकिन पुलिसकर्मियों को जरा सा भी रहम नहीं आया.

Morena old woman video viral
एमपी पुलिस का शर्मनाक चेहरा

By

Published : Jan 8, 2023, 10:14 PM IST

बुजुर्ग मह‍िला को घसीटते हुए डायल 100 में ले गए पुल‍िसवाले

मुरैना।जिले में पुलिस का एक आमानवीय चेहरा सामने आया जिसे देखकर लोगों की रूह कांप गई. डायल 100 में आए पुलिसकर्मी वृद्ध महिला को घसीटते हुए गाड़ी में डालकर ले गए, लेकिन खाकी के सामने कोई भी उसे बचाने के लिए नहीं आया. इस घटना का वीडियो अब शोसल मिडिया पर वायरल हो रहा है. काफी समय से देखने में आ रहा है कि, मुरैना जिले में पुलिस कर्मचारी निरंकुश होते जा रहे हैं. अधिकारी उन्हें नियंत्रित नहीं कर पा रहे. जिससे पुलिस को छवि आमजन में बिगड़ती जा रही है. यही हाल रहा तो अपराधियों और पुलिस में कोई फर्क नहीं रह जाएगा.

इलाके में हड़कंप:इस वीडियो ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है. इस वीडियो में एफआरवी के पास एक बुजुर्ग महिला पुलिस कर्मियों के पैरों से लिपटी हुई जमीन पर घिसटती नजर आ रही है. यह वीडियो माता बसैया थाना क्षेत्र स्थित बरी का पुरा गांव का बताया गया है. पुलिस यहां पर क्यों पहुंची, और वृद्धा को क्यों घसीट रही है, फिलहाल इस बात का सही जवाब थाना प्रभारी के पास भी नही है. पुलिस ने वृद्धा के बेटे और एक अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा डालने का मामला दर्ज किया है.

मुरैना पुल‍िस का शर्मनाक चेहरा

पुलिस की दलील:इस संबंध में माता बसैया थाना प्रभारी मनोज वर्दिया से बात की तो उन्होंने बताया कि, बरी का पुरा गांव निवासी साहब सिंह के खिलाफ उसकी बहन ने पैसों के लेनदेन तथा मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके अलावा साहब सिंह के खिलाफ एक और भी शिकायती आवेदन आया था. इसकी पड़ताल के लिए पुलिस की की टीम बरी का पुरा गांव में गई थी. साहब सिंह घर के अंदर बैठा था. पुलिसकर्मियों ने उससे बातचीत करने के लिए बाहर बुलाया तो उसकी मां बीच मे आ गई. वह पुलिस कर्मियों से उलझ गई. इस दौरान साहब सिंह तथा उसके वर्क साथी ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की. उसकी मां पैरों से लिपट गई, और आरोपी को मौके से भगा दिया.

वृद्ध महिला को 15 फीट तक घसीटा, क्रेन हादसे में गई जान

पुलिस के साथ धक्का-मुक्की का आरोप:इस मामले में साहब सिंह तथा एक अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है. यहां सबसे मजेदार बात यह है कि, थाना प्रभारी पुलिस की टीम के साथ धक्का-मुक्की करने की बात कह रहे हैं, वही वीडियो में बृद्धा तथा उसका बेटा पुलिस से बचने के लिए चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि, साहब सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस क्यों आई, इसका अभी तक पता नहीं चला है. पुलिस ने आते ही उसके घर पर गालियां देना शुरू कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details