मुरैना : भले ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह प्रदेश की जनता को अपना भगवान मानते हो और उनके लिए उनकी सरकार होने का दावा करते हो, लेकिन कई बार प्रशासनिक अधिकारियों की तानाशाही सीएम के दावों की धज्जियां उड़ा देते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ मुरैना में, जहां जनसुनवाई में अपनी फरियाद लेकर आए ग्रामीणों पर एडीएम (ADM) भड़क गए और एफआईआर (FIR) कराने की धमकी तक दे डाली. एडीएम यहीं नहीं रुके, अपने गनमैन को बुलाकर सरपंचों के लिखवाए और ग्रामीणों के सामने उन्हें बेइज्जत करके भगा दिया.
जनता को धमकाते आए नजर
कैलारस और पहाड़गढ़ जनापड क्षेत्र के सुजारमा गांव के आधा सैकड़ा गरीबों को पिछले चार माह से पीडीएस दुकान से राशन नहीं मिल रहा है. जिस कारण जनता सरपंच को साथ लेकर कलेक्टर को अपनी व्यथा सुनाने आए, लेकिन पीड़ितों की शिकायत सुनने आये एडीएम पंकज शुक्ल ने उल्टा उन्हें धमकाते हुए उनके विरुद्ध न सिर्फ एफआईआर दर्ज करने की धमकी, बल्कि साथ आए सरपंच की सरपंची भी निकलने जैसे अभद्र शब्दो का उपयोग किया.
शिकायत लेकर आए लोगों से एडीएम ने कहा परमिशन लेकर आए हो कि नहीं, अगर नहीं आए तो एक मिनट में एफआईआर दर्ज करा दूंगा. उन्होंने अपने साथ मौजूद सिपाहियों से उनका नाम नोट करने के लिए कहा. इस दौरान एडीएम रुके नहीं और बोलते गए कि तुम्हारा नेता कौन है तभी सरपंच ने कहा कि ग्रामीणों को करीब चार माह से खाद्यान नहीं मिला है, जिसकी शिकायत लेकर आए है. तो उन्होंने सरपंच से कहा कि जनता क्या होती है मैं तुम्हारे खिलाफ एफआईआर करा दूंगा. एडीएम साहब यहां तक कहां रुकने वाले थे, उन्होंने सरपंच से कहा कि अभी तेरी सरपंची निकालता हूं.