रोहतास:बिहार के रोहतास में एक पुराने मकान से इतने सांप निकले कि लोग देख कर हैरान रह गए. एक साथ इतने सारे सांपों को देखकर वन विभाग की टीम के भी होश उड़ गए. मामला रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अगरेड़ खुर्द गांव का है. जहां एक घर से 50-60 की संख्या में सांप निकले. सांपों की प्रजाति गेहूंअन बताई गई है.
ये भी पढ़ेंःबिहार में फिर मिला Russell Viper सांप, डसते ही 5 मिनट में हो जाती है मौत
घर में इधर-उधर रेंगने लगे सांपः दरअसल रोहतास के अगरेड़ खुर्द गांव के कृपा नारायण पांडेय के मकान से बीते बुधवार को एक-एक कर कई सांप निकलने लगे. घर के लोगों ने अचानक देखा कि लगभग आधा दर्जन सांप इधर-उधर रेंग रहे हैं. ये देखते ही उस घर में रह रहे लोग डर गए और फिर पड़ोस के लोगों को बुलाकर इन सांपों को मार डाला.
वन विभाग को दी गई सूचनाःकुछ देर बाद घर में और सांप दिखने लगे, किसी तरह लोगों ने उन्हें भी मार डाला. घर वालों के मुताबिक उन्होंने दो दर्जन सांपों को मार दिया, लेकिन सांप का निकलना बंद नहीं हुआ. घर के लोगों और ग्रामीणों के मारने के बाद भी जब सांप निकलने बंद नहीं हुए तो स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग और प्रशासन को भी दी.
30 सांपों का किया गया रेस्क्यू: जानकारी मिलते ही जिले के तीन अनुमंडल से वन विभाग की रेस्क्यू टीम बीते गुरुवार को गांव पहुंची और सांपों को ढूंढना शुरू किया. सांपों को पकड़ने के लिए रेस्क्यू टीम ने स्नेक सेवर लगाया और फिर करीब 30 सांपों को पकड़ लिया. स्नेक सेवर अमर गुप्ता ने बताया कि फर्श और दीवार की ईंट को तोड़कर करीब 30 सांपों को निकाला गया है.
"सभी प्रजाति गेहूंअन प्रजाति के सांप हैं. दीवार को तोड़कर करीब 30 सांपों को निकाला गया है. करीब एक दर्जन सांप जख्मी हो गए हैं. इनका इलाज कराने के बाद सबको जंगल में छोड़ दिया जाएगा"- स्नेक सेवर, अमर गुप्ता
सांपो का रेस्क्यू करती वन विभाग की टीम 1955 में बना था मकानः घर के मालिक कृपा नारायण पांडेय ने बताया कि उनका दो मंजिला मकान 1955 में बना था. इसमें वो अपने परिवार के साथ रहते हैं, लेकिन आज तक ऐसी घटना नहीं हुई. पहली बारइतनी संख्या में सांप देखकर वो लोग काफी डर गए. वहीं रेस्क्यू टीम में शामिल रूपम कुमार ने बताया कि पकड़े गए कुल सांपों में से करीब एक दर्जन सांप जख्मी हो गए हैं. इलाज करने के बाद सबको जंगल में छोड़ दिया जाएगा.