दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi On Jobs : पीएसयू में दो लाख से अधिक नौकरियां खत्म की गईं, सरकार 'युवाओं की उम्मीदें कुचल रही' : राहुल - government is crushing the hopes of youth

राहुल ने ट्वीट किया कि उद्योगपतियों का ऋण माफ और पीएसयू से सरकारी नौकरियां साफ. ये कैसा अमृतकाल? उन्होंने सवाल किया कि अगर यह वाकई में 'अमृतकाल', है तो नौकरियां इस तरह गायब क्यों हो रही हैं?

Rahul Gandhi On Jobs
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

By

Published : Jun 18, 2023, 12:23 PM IST

Updated : Jun 18, 2023, 12:46 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को दावा किया कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) में दो लाख से अधिक नौकरियों को 'खत्म कर' दिया गया है. राहुल ने आरोप लगाया कि सरकार अपने कुछ 'पूंजीपति मित्रों' के फायदे के लिए लाखों युवाओं की उम्मीदें कुचल रही है. उन्होंने कहा कि पीएसयू भारत का गौरव और रोजगार के लिए हर युवा का सपना हुआ करते थे, लेकिन आज वे 'सरकार की प्राथमिकता नहीं हैं'. राहुल ने ट्वीट किया कि देश के पीएसयू में नौकरियां 2014 में 16.9 लाख से कम होकर 2022 में मात्र 14.6 लाख रह गई हैं. क्या एक प्रगतिशील देश में नौकरियां कम होती हैं?

उन्होंने कहा कि बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) में 1,81,127, सेल (भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड) में 61,928 , एमटीएनएल (महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड) में 34,997, एसईसीएल (दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड) में 29,140, एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) में 28,063 और ओएनजीसी (तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड) में 21,120 नौकरियां कम हुईं. राहुल ने सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि हर साल दो करोड़ रोजगार देने का झूठा वादा करने वालों ने नौकरियां बढ़ाने की जगह दो लाख से अधिक नौकरियां 'खत्म कर' दीं.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा इन संस्थानों में संविदा पर भर्तियां लगभग दोगुनी कर दी गईं. क्या संविदा कर्मचारी बढ़ाना आरक्षण का संवैधानिक अधिकार छीनने का तरीका नहीं है? क्या यह आखिरकार इन कंपनियों के निजीकरण की साजिश है?

ये भी पढ़ें

Modi Surname Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ीं, रांची कोर्ट ने 4 जुलाई को सशरीर पेश होने का दिया आदेश

'RaGa...एक मोहरा': राहुल गांधी पर बीजेपी के एनिमेटेड वीडियो की तुलना आदिपुरुष-रावण से

Modi Surname Case: रांची एमपी-एमएलए कोर्ट में राहुल गांधी की है पेशी, क्या शुक्रवार को अदालत में होंगे हाजिर

मणिपुर हिंसा के समाधान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगा 10 दलों का प्रतिनिधिमंडल, हस्तक्षेप का करेंगे अनुरोध

Rahul Gandhi and Orry : अजय देवगन की बेटी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड ओरी ने राहुल गांधी संग किया लंदन में लंच, देखें वायरल तस्वीरें

राहुल ने कहा कि देश इस सरकार के शासन में रिकॉर्ड बेरोजगारी से जूझ रहा है, क्योंकि लाखों युवाओं की उम्मीदों को कुछ पूंजीपति मित्रों के फायदे के लिए कुचला जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत के पीएसयू को अगर सरकार से सही वातावरण और समर्थन मिले, तो वे अर्थव्यवस्था और रोजगार दोनों को बढ़ाने में सक्षम हैं. राहुल ने कहा कि पीएसयू देश और देशवासियों की संपत्ति हैं. उन्हें आगे बढ़ाना होगा, ताकि वे भारत की प्रगति के मार्ग को मजबूत कर सकें.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 18, 2023, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details