हरिद्वार में कांवड़ियों का हुजूम. हरिद्वार: धर्मनगरी में चल रहा कांवड़ मेला 2023 अब अपने अंतिम दौर पर है. अंतिम दौर में कावड़ मेला आते ही धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ियों का जन सैलाब देखने को मिल रहा है. हरिद्वार के तमाम हाईवे और सड़कें पूरी तरह से कांवड़ियों से भरी हुई हैं. ऐसे में बीती देर रात से जाम लगने के कारण स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रशासन की व्यवस्थाएं हुई ठप:कांवड़ मेले के दौरान ट्रैफिक रूट और भीड़ बढ़ने पर बनाए गए पुलिस प्रशासन द्वारा सभी प्लान आज फेल होते दिखाई दे रहे हैं. जिस जगह नजर जाती है, वहां कांवड़िए ही नजर आ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन द्वारा किए जा रहे सभी दावे फेल होते दिखाई दे रहे हैं.
भगवामयी हो गई पूरी धर्मनगरी हाईवे पर घंटों लगा जाम: कल देर रात से ही धर्मनगरी के हाईवे पर जाम की स्थिति बनी हुई है, जहां नजीबाबाद रोड पर श्यामपुर से हरिद्वार के चंडी घाट चौक पर लगातार जाम बना हुआ है. वहीं दुधाधरी चौक से लेकर पतंजलि से आगे तक भी जाम की स्थिति बनी हुई है. सिंह द्वार की अगर बात की जाए तो फ्लाईओवर होने के बावजूद भी वहां गाड़ियों का चलाना बहुत ही मुश्किल हो गया है, क्योंकि लगातार कांवाड़ियों की संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है.
हरिद्वार में लगा भीषण जाम कनखल तक पहुंचे कांवड़िए:ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है, जब कनखल तक कांवड़िए पहुंच गए हैं. पिछले सालों के कांवड़ मेले की बात की जाए तो धर्मनगरी हरिद्वार के हर की पैड़ी क्षेत्र के आसपास ही कांवड़ियों की भीड़ देखने को मिला करती थी. लेकिन इस बार कांवड़ मेले में कांवड़ियों की भीड़ कनखल तक पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें:कांवड़ मेले में दिखी देशभक्ति, 165 फुट लंबे तिरंगे की कांवड़ पहुंची हरिद्वार
3 करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा:अगर आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक 551,000 से भी ज्यादा डाक कांवड़ और आठ लाख से ज्यादा मोटरसाइकिल डाक कांवड़ हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुकी हैं. वहीं अब तक 3,28,00,000 के करीब कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुके हैं.
कांवड़ियों के सैलाब से पट गया हरिद्वार सभी यात्रा रूटों पर ट्रैफिक सुचारू:उधर पुलिस के अनुसारकांवड़ मेला 2023 में सभी यात्रा रूटों पर ट्रैफिक सुचारू चल रहा है. 12 घंटे के अंदर अप्रत्याशित डाक कांवड़ियों के हरिद्वार आगमन और असंख्य मोटरसाइकिलों के हुजूम को कंट्रोल किया गया है. कल डाक कांवड़ की एक सैलाब के रूप में आमद और मोटरसाइकिलों की संख्या अचानक मौसम खुलने और मात्र दो दिन जलाभिषेक रहने से लाखों में पहुंच गई.
आज 68 लाख 70 हजार कांवड़ियों ने भरा जल:एसएसपी हरिद्वार और उनकी साथी टीम ने देर रात्रि सभी रूट सुचारू करते हुए कुछ ही घंटों के अंतराल में हरिद्वार आए करीब 55 हजार बड़े डाक वाहन और 8 लाख से ज्यादा मोटरबाइकों को सकुशल अपने गंतव्यों को रवाना किया. अभी भी लाखों की संख्या में कांवड़ियों का हरिद्वार आगमन जारी है. आज 68 लाख 70 हजार कांवड़ियों ने जल भरा है. वहीं, पुलिस द्वारा आज 10 कांवड़ियों को डूबने से बचाया गया है.
ये भी पढ़ें:कांवड़ियों पर चढ़ा मोदी-योगी का 'जादू', 'हिंदू जगाओ रथ' के साथ दे रहे देशभक्ति का संदेश