रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा रफ्तार पकड़ने लगी है. बिगड़ते मौसम को चुनौती देते हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम पहुंच रहे हैं. बीती 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरुआत हो गई थी. इन सात दिनों में अब तक चारधाम में करीब 1,66,684 श्रद्धालु मत्था टेक चुके हैं.
वहीं, आज शुक्रवार 28 अप्रैल की बात करें तो बदरीनाथ धाम में 10,925 श्रद्धालु पहुंचे, जिन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए. बदरीनाथ धाम के कपाट कल 27 अप्रैल को ही खोले गए थे. इन दो दिनों में करीब 15,432 भक्त बदरी विशाल के दर्शन करने पहुंचे. वहीं, केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुले थे. इन चार दिनों में करीब 61,320 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए. शुक्रवार 28 अप्रैल को बाबा केदार के दर पर 16,428 तीर्थयात्री पहुंचे.
ये भी पढ़ेंःसोने का छत्र चढ़ने से गर्भगृह की दिखी भव्यता, अब तक 61 हजार यात्रियों ने किए बाबा केदार के दर्शन