दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में एक करोड़ से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण: मुख्यमंत्री केजरीवाल - More than one crore people have been vaccinated in Delhi: Chief Minister Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की आबादी करीब दो करोड़ है और उनमें से डेढ़ करोड़ लोग कोविड-19 का टीका लगवाने के पात्र हैं. मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, डेढ़ करोड़ पात्र आबादी में से 74 लाख लोगों को टीका लग चुका है.

मुख्यमंत्री केजरीवाल
मुख्यमंत्री केजरीवाल

By

Published : Jul 31, 2021, 11:04 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 7:50 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना वायरस रोधी टीके लगाने की संख्या शनिवार को एक करोड़ से अधिक हो गई और महानगर में पात्र आबादी के 50 प्रतिशत को टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है. यह जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी.

महानगर में और भी टीके जल्द होंगे उपलब्ध
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की आबादी करीब दो करोड़ है और उनमें से डेढ़ करोड़ लोग कोविड-19 का टीका लगवाने के पात्र हैं. मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, डेढ़ करोड़ पात्र आबादी में से 74 लाख लोगों को टीका लग चुका है. इसलिए 50 प्रतिशत लोगों को कम से कम एक खुराक टीका दिया जा चुका है. सीएम ने कहा इन 74 लाख लोगों में से 26 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है.


मुख्यमंत्री ने कहा ‘टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से दिल्ली में लगाए गए खुराक की संख्या आज एक करोड़ से अधिक हो गई. एक करोड़ से अधिक खुराक लगाने के लिए चिकित्साकर्मियों को बधाई देते हुए केजरीवाल ने कहा कि टीके की काफी किल्लत थी जिस कारण टीकाकरण अभियान तेज नहीं किया जा सका. मुख्यमंत्री ने कहा, हमारे पास रोजाना तीन लाख टीका लगाने की क्षमता थी. लेकिन टीके की कमी के कारण प्रतिदिन 50 हजार से 80 हजार लोगों को टीका लगाया गया था. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र के नियमित संपर्क में है और उम्मीद जताई कि देश के अन्य हिस्सों के साथ यहां भी पर्याप्त संख्या में टीके उपलब्ध होंगे.

इसे भी पढ़े-देश में बढ़ती महंगाई के लिए नेहरू जिम्मेदार, बोले विश्वास सारंग- जैसी मिली नींव, वैसी ही बनेगी इमारत

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार करने पर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की प्रशंसा की. उन्होंने ट्वीट किया, दिल्ली ने आज एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है। करीब 50 प्रतिशत पात्र आबादी का टीकाकरण हो गया है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘‘इसके लिए मैं सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने 74 लाख लोगों को एक करोड़ से अधिक खुराक लगाई है. इनमें 26 लाख लोगों को दोनों खुराक दी गई है. दिल्ली सरकार द्वारा शनिवार को जारी टीकाकरण बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली को अभी तक कोवैक्सीन की 24,74,850 खुराक और कोविशील्ड की 73,18,070 खुराक प्राप्त हुई है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 1, 2021, 7:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details