अलीबाग :रायगढ़ जिला कलेक्ट्रेट ने शुक्रवार को महाड़ तहसील में हुए नुकसान की सूची जारी की है. 21-22 जुलाई को आई बाढ़ से कुल 45 भवन, 1859 आंशिक रूप से स्थायी घर, 23 अस्थायी घर और 36 झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इसके अलावा 3709 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं.
प्रशासन ने कहा कि सात मवेशी शेड पूरी तरह से बर्बाद हो गए जबकि ऐसी 108 अन्य संरचनाएं आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं. तहसील में 467 मवेशी बाढ़ के कारण घायल हो गए. प्रशासन ने कहा कि नुकसान की लागत का आकलन किया जा रहा है.