दिल्ली

delhi

असम के चराईदेव में आयरन की गोलियां खाने से 50 से अधिक छात्र बीमार

By

Published : Nov 27, 2022, 1:44 PM IST

असम के चराइदेव जिले में दो स्कूलों के करीब 50 स्टूडेंट्स आयरन की गोलियां खाने के बाद बीमार हो गए. पुलिस मामले की जांच पहले ही शुरू कर दी है.

More than half a hundred students fall ill after consuming iron tablets in Charaideo district of Assam
असम के चराईदेव में आयरन की गोलियां खाने से 50 से अधिक छात्र बीमार

चराइदेव: माहमारा इलाके के दो स्कूलों के स्टूडेंट मेडिकल स्टाफ द्वारा उपलब्ध करायी गयी आयरन की गोली खाने से बीमार हो गए हैं. महमरा के निर्मलिया प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 686 में आयरन की गोलियां खाने से 26 से अधिक छात्र बीमार हो गये. वहीं, खेरनीपाथर के प्राथमिक विद्यालय के भी करीब 25 छात्र बीमार पड़ गए हैं.

यह पता चला है कि दोनों स्कूलों में मेडिकल स्टाफ द्वारा प्रदान की गई आयरन की गोलियां लेने के तुरंत बाद छात्रों को पेट दर्द के साथ-साथ अन्य बीमारियों के लक्षण सामने आए. बीमार छात्रों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने पूरी घटना की जांच पहले ही शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details