अनंतनाग : जम्मू-कश्मीर में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच अनंतनाग से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, यहां पर एक ही कमरे में 100 से अधिक प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन किया गया है. एक तरफ जहां प्रशासन लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने के लिए अपील कर रहा है. वहीं दूसरी ओर प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है.
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के काजीगुंड इलाके में 113 प्रवासी मजदूर कोरोना से संक्रमित हैं, लेकिन इन सभी मजदूरों को एक ही कमरे में रखा गया है. ये लोग कमरे में कई दिनों से रह रहे हैं.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कुछ दिनों पहले काजीगुंड क्षेत्र में 196 प्रवासी मजदूरों ने कोरोना का टेस्ट करवाया था, जिसमें से 113 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें काजीगुंड में क्वारंटाइन के लिए एक कमरे में भेज दिया.