दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लापरवाही या अनदेखी: अनंतनाग में 100 से ज्यादा प्रवासी मजदूर एक ही कमरे में क्वारंटाइन

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, यहां पर 100 से अधिक प्रवासी मजदूरों को एक ही कमरे में क्वारंटाइन किया गया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

लापरवाही या अनदेखी
लापरवाही या अनदेखी

By

Published : Apr 28, 2021, 10:45 PM IST

Updated : Apr 29, 2021, 7:49 AM IST

अनंतनाग : जम्मू-कश्मीर में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच अनंतनाग से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, यहां पर एक ही कमरे में 100 से अधिक प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन किया गया है. एक तरफ जहां प्रशासन लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने के लिए अपील कर रहा है. वहीं दूसरी ओर प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है.

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के काजीगुंड इलाके में 113 प्रवासी मजदूर कोरोना से संक्रमित हैं, लेकिन इन सभी मजदूरों को एक ही कमरे में रखा गया है. ये लोग कमरे में कई दिनों से रह रहे हैं.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कुछ दिनों पहले काजीगुंड क्षेत्र में 196 प्रवासी मजदूरों ने कोरोना का टेस्ट करवाया था, जिसमें से 113 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें काजीगुंड में क्वारंटाइन के लिए एक कमरे में भेज दिया.

पढ़ें-देश में कोरोना का कहर, दैनिक मामलों में हल्की गिरावट

इस बीच, (बीएमओ) ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर काजीगुंड डॉ. जहूर ने कहा, इन लोगों को एक एक कमरे में रखा गया है, जहां उन्हें सैनिटाइजर और मास्क दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि किसी को भी बाहर जाने की अनुमति नहीं है, जब तक कि उनका अगला परीक्षण नकारात्मक न हो जाए.

Last Updated : Apr 29, 2021, 7:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details