रुद्रपुर: उत्तराखंड के सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के पंडरी वार्ड-3 में अज्ञात कारणों के चलते करीब एक दर्जन झोपड़ियों में आग लग गई. आग की चपेट में आने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि कई मवेशी झुलस गए. इतना ही नहीं आग से लोगों का सामान, नगदी, ज्वेलरी जल कर राख हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. वहीं अग्निशमन विभाग आग लगने के कारणों की जांच में जुटा हुआ है.
Hut Fire: सितारगंज में एक दर्जन से ज्यादा झोपड़ियों में लगी आग, छह साल के बच्चे की झुलसकर मौत
सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के पंडरी वार्ड-3 में एक दर्जन से ज्यादा झोपड़ियों में आग लग गई. वहीं आग की चपेट में आने से घर में सो रहे छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद प्रशासन ने पीड़ित सभी परिवारों को प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट किया.
कई झोपड़ियों में लगी आग:गौर हो कि सितारगंज क्षेत्र स्थित ग्राम पंडरी में अज्ञात कारणों के चलते एक दर्जन से अधिक झोपड़ियों में आग लग गई. आग की चपेट में आने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. इसके अलावा कई मवेशी भी झुलसे गए. आग लगने से लोगों के घर का सामान जलकर राख हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन की टीम द्वारा एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के मुताबिक देर सायं ग्राम पंडरी में अज्ञात कारण के चलते एक झोपड़ी में आग लग गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया और एक के बाद एक कई झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया.
पढ़ें-Shop Fire: हल्द्वानी रेलवे बाजार में पांच दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू:आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इसी बीच घटना की जानकारी पुलिस और अग्निशमन को दी गई. मौके पर पहुंची टीम ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जब तक टीम ने आग पर काबू पाया तब तक झोपड़ियां और सामान जलकर राख हो गया था.अग्निशमन की टीम आग लगने के कारणों को पता कर रही है. सितारगंज कोतवाल भूपेंद्र बृजवाल ने बताया कि आग लगने की सूचना पर तत्काल टीम को मौके पर भेजा गया. आग लगने से काफी हानि हुई है. आग किस कारण से लगी उसकी पड़ताल की जा रही है.