नई दिल्ली : दिल्ली में 87,000 से अधिक लोगों ने प्रधानमंत्री-उदय योजना के लिए आवेदन किया है, जिसका उद्देश्य 22 अक्टूबर तक राष्ट्रीय राजधानी में अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों के लिए स्वामित्व अधिकार प्रदान करना या मान्यता देना है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि पोर्टल पर चार लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है. उन्होंने बयान में कहा कि 87,275 आवेदनों में से अब तक 30,717 का निपटारा किया जा चुका है.
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा अनधिकृत कॉलोनी में प्रधानमंत्री-दिल्ली आवास अधिकार योजना (पीएम-उदय) योजना लागू की जा रही है.
पूरी योजना ऑनलाइन पीएम-उदय एप्लिकेशन पोर्टल के माध्यम से कार्यान्वित की जाती है. शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार रात आठ बजे तक रखरखाव के लिए पोर्टल बंद रहेगा.