मुंबई :महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि बुधवार को भी जारी रही और राज्य में करीब चार महीने बाद संक्रमण के 8,807 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 21,21,119 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है.
विभाग ने कहा कि बुधवार को 80 और मरीजों की मौत होने की जानकारी सामने आई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 51,937 हो गई. राज्य में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी हुई है क्योंकि राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 6,218 नये मामले सामने आए थे.
अधिकारियों ने बताया कि 80 मौतों में से 27 मौतें पिछले 48 घंटे में हुईं जबकि 22 मौतें पिछले सप्ताह हुई थीं. बाकी 31 मौतें पिछले सप्ताह से पहले की अवधि के दौरान हुई थीं.