दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: पालघर में ₹1400 करोड़ कीमत का 'मेफेड्रोन' जब्त

'मेफेड्रोन' को 'म्याऊ म्याऊ' या एमडी भी कहा जाता है. यह राष्ट्रीय स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है.

Mephedrone seized in Palghar
Mephedrone seized in Palghar

By

Published : Aug 4, 2022, 1:42 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 2:53 PM IST

मुंबई: मुंबई पुलिस ने पालघर जिले के नालासोपारा में एक दवा निर्माण इकाई पर छापेमारी के बाद 1400 करोड़ रुपये कीमत का 700 किलोग्राम से ज्यादा 'मेफेड्रोन' जब्त किया है और इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुंबई अपराध शाखा के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने इकाई पर छापेमारी की.

उन्होंने कहा, विशिष्ट सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. एएनसी के एक दल ने परिसर में छापेमारी की और उस दौरान वहां प्रतिबंधित दवा 'मेफेड्रोन' बनाए जाने की बात सामने आई. अधिकारी ने कहा, मुंबई से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक व्यक्ति को नालासोपारा में पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि यह हाल के दिनों में शहर की पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है.

'मेफेड्रोन' को 'म्याऊ म्याऊ' या एमडी भी कहा जाता है. यह राष्ट्रीय स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Aug 4, 2022, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details