दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : चारधाम यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, 7,416 यात्रियों ने किए दर्शन

प्रसिद्ध चारधाम में शुमार केदारनाथ धाम में अब रौनक लौट आई है. बाबा केदार के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि बीते दिनों तक आसानी से दर्शन हो जाते थे, अब श्रद्धालुओं का आंकड़ा बढ़कर 7 हजार पहुंच गया है तो दर्शन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.

kedarnath
kedarnath

By

Published : Oct 12, 2021, 9:00 PM IST

रुद्रप्रयाग/देहरादून :उत्तराखंड में कोरोना गाइडलाइन और हाईकोर्ट के निर्देशानुसार चारधाम यात्रा जारी है. ऐसे में चारधाम दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं और पर्यटकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. मंगलवार यानी आज 7,416 यात्रियों ने चारधाम (Chardham) के दर्शन किए. अभी तक 93,031 यात्री चारों धामों के दर्शन कर आशीर्वाद ले चुके हैं.

बता दें कि सरकार ने श्रद्धालुओं की सीमित संख्या पर लगी रोक भी हटा दी है. जिसके बाद यात्री कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए चारों धामों के दर्शन कर रहे हैं. मंगलवार यानी 12 अक्टूबर की बात करें तो शाम 4 बजे तक बदरीनाथ धाम में 1,545, केदारनाथ धाम में 4,314, गंगोत्री धाम में 670, यमुनोत्री धाम में 887 श्रद्धालु पहुंचे. आज चारों धामों में कुल दर्शनार्थियों की संख्या 7,416 रही.

केदारनाथ पहुंच रहे भक्त.

18 सितंबर से 12 अक्टूबर तक चारधाम पहुंचे कुल यात्रियों की संख्या की बात करें तो ये आंकड़ा 93,031 पहुंच गया है. 1 से 11 अक्टूबर के बीच हेलीकॉप्टर के माध्यम से केदारनाथ पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या 6,404 है. अभी भी यात्री लगातार चारधाम पहुंच रहे हैं.

बाबा केदार के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. एक हफ्ते पहले जहां एक दिन में 800 के लगभग ही यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे थे तो वहीं अब रोजाना 7 हजार से ज्यादा यात्री केदारनाथ पहुंचने लगे हैं. मात्र 6 दिन में ही 20 हजार से ज्यादा भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.

बता दें कि केदारनाथ के कपाट बंद होने में अब 23 दिन का समय शेष बचा हुआ है. पांच नवंबर को भैयादूज के पर्व पर बाबा केदार के कपाट बंद हो जाएंगे. अंतिम चरण की यात्रा में आने वाले भक्तों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. 800 के बाद 2 हजार, दो हजार के बाद पांच हजार और अब सात हजार से अधिक यात्री प्रत्येक दिन केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं.

चारधाम यात्रा के लिए अब http:// smartcitydehradun.uk.gov.in में तीर्थयात्री सीधे पंजीकरण करवा सकते हैं. वहीं, देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर ई-पास बनाने की आवश्यकता नहीं है. ऋषिकेश चारधाम बस टर्मिनल में चारधाम जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए निःशुल्क कोविड जांच केंद्र शुरू हो गया है.

पढ़ेंःअद्भुत है बाबा केदारनाथ की आरती

ABOUT THE AUTHOR

...view details