नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में 69 हजार से अधिक मामले लंबित हैं. सुप्रीम कोर्ट द्वारा अपने पोर्टल पर जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 1 फरवरी 2023 तक 69,511 मामले कोर्ट में लंबित हैं. साथ ही यह भी बताया गया है कि इस कुल 50,275 दाखिले के मामले हैं जिनमें से 39,740 अपनी सभी प्राथमिक तैयारियों के साथ सुनवाई के लिए तैयार हैं.
इसके अलावा 10,535 ऐसे मामले हैं जिनकी प्रारंभिक सुनवाई अधूरी है और उन्हें सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं किया जा सकता है. इनमें प्रारंभिक प्रक्रिया में प्रक्रिया शुल्क, नोटिस भेजना और याचिका आदि शामिल है. सुप्रीम कोर्ट में 19,236 नियमित सुनवाई के मामले भी लंबित हैं. इनमें से 19201 ऐसे मामले हैं जिनकी प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और उन्हें सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जा सकता है. वहीं 35 मामले ऐसे हैं जिनकी प्रारंभिक प्रक्रिया अधूरी है इसलिए उन्हें सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं किया जा सकता है.