दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Cases Pending In Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट में 69,511 मामले लंबित - Cases Pending In Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट में 69 हजार से अधिक मामले लंबित हैं. यह जानकारी सुप्रीम कोर्ट के पोर्टल में दी गई है. इसमें बताया गया है कि 19236 नियमित सुनवाई के मामले भी लंबित हैं.

Supreme Court
सुप्रीम कोर्ट

By

Published : Feb 18, 2023, 7:33 PM IST

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में 69 हजार से अधिक मामले लंबित हैं. सुप्रीम कोर्ट द्वारा अपने पोर्टल पर जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 1 फरवरी 2023 तक 69,511 मामले कोर्ट में लंबित हैं. साथ ही यह भी बताया गया है कि इस कुल 50,275 दाखिले के मामले हैं जिनमें से 39,740 अपनी सभी प्राथमिक तैयारियों के साथ सुनवाई के लिए तैयार हैं.

इसके अलावा 10,535 ऐसे मामले हैं जिनकी प्रारंभिक सुनवाई अधूरी है और उन्हें सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं किया जा सकता है. इनमें प्रारंभिक प्रक्रिया में प्रक्रिया शुल्क, नोटिस भेजना और याचिका आदि शामिल है. सुप्रीम कोर्ट में 19,236 नियमित सुनवाई के मामले भी लंबित हैं. इनमें से 19201 ऐसे मामले हैं जिनकी प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और उन्हें सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जा सकता है. वहीं 35 मामले ऐसे हैं जिनकी प्रारंभिक प्रक्रिया अधूरी है इसलिए उन्हें सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं किया जा सकता है.

पोर्टल में यह भी जानकारी दी गई है कि 15.21 फीसदी मामले ऐसे होते हैं जिनकी प्रारंभिक तैयारी अधूरी होती है. वहीं संविधान पीठ में कुल 479 मामले लंबित हैं. इन 479 मामलों में से 329 पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ के समक्ष, 15 सात न्यायाधीशों की संविधान पीठ के समक्ष और 135 मामले 9 न्यायाधीशों की संविधान पीठ के समक्ष लंबित हैं. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने नियमित संविधान पीठों का गठन किया है जो संवैधानिक मामलों के निष्कर्ष में तेजी लाने के लिए एक सप्ताह में नियमित रूप से बैठती हैं. वे महत्वपूर्ण हो जाते हैं क्योंकि संवैधानिक मामलों के परिणाम कानूनों और अन्य मामलों के परिणामों को निर्धारित करते हैं.

ये भी पढ़ें - BRS MLAs Poaching Case : तेलंगाना सरकार ने BRS विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले की CBI जांच के आदेश को चुनौती दी

ABOUT THE AUTHOR

...view details