देहरादूनःउत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ने लगी है. बीती 3 मई से चारधाम यात्रा शुरू हुई थी. ऐसे में महज 13 दिन के भीतर ही 5 लाख 68 हजार से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ में पहुंचे हैं. जहां 2 लाख 154 हजार (2,00,154) तीर्थयात्री बाबा केदार का आशीर्वाद ले चुके हैं.
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra in Uttarakhand) चरम पर है. यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि चारों धामों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है. खासकर केदारनाथ धाम में तो भीड़ इस कदर है कि दर्शनों के लिए लंबी लाइन लग रही है. आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी तक 5,68,591श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं.
पढ़ें- बुद्ध पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ा जनसैलाब, 12 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
केदारनाथ और बदरीनाथ में यात्रियों की संख्याःकेदारनाथ में 6 मई से अभी तक 2,00,154 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं. आज शाम चार बजे तक 13,486 बाबा केदार का आशीर्वाद ले चुके हैं. उधर, बदरीनाथ धाम में 8 मई से अभी तक 1,60,728 यात्री बदरी विशाल के आशीर्वाद ले चुके हैं. आज की बात करें शाम 4 बजे तक 15,735 श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे. ऐसे में बदरीनाथ और केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 3,60,882 पहुंच गई है.
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में यात्रियों की संख्याःगंगोत्री धाम में3 मई से आज तक 1,13,246 और यमुनोत्री धाम में 94,463 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. आज यानी 16 मई की बता करें तो गंगोत्री में 9,817 और यमुनोत्री में 7,403 तीर्थ यात्रियों ने मत्था टेका.
पढ़ें- Chardham Yatra: रजिस्ट्रेशन करने वाली कंपनी पर होगी कार्रवाई, ईटीवी भारत ने रियलिटी चेक में दिखाई थी खामियां