देहरादून/रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा जोरों पर है, लेकिन पिछले दिनों खराब मौसम और बर्फबारी के बीच दो बार यात्रा रोकी गई थी. हालांकि, अब मौसम साफ होने लगा है, जिससे एक बार फिर से चारों धामों में भक्तों का सैलाब उमड़ने लगा. 22 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा पर अब तक 5 लाख 5 हजार 286 यात्री पहुंच चुके हैं.
यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में भक्तों का सैलाब:चारधाम यात्रा की शुरुआत यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही हो जाती है. इस बार 22 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए. आज यमुनोत्री धाम पहुंचने वाले भक्तों की संख्या 7,432 रही. इसी के साथ यमुनोत्री धाम पहुंचने वाले भक्तों का आंकड़ा 1,00,015 पहुंच गया. वहीं, गंगोत्री धाम की बात करें तो आज 7624 भक्तों ने दर्शन किए. जिसके साथ ही गंगोत्री धाम यात्रियों की संख्या 1 लाख 12 हजार 554 पहुंच गई.
केदारनाथ धाम में भक्तों का आंकड़ा: चारधाम यात्रा पर सबसे ज्यादा भक्त बाबा केदार के पहुंच रहे हैं. 25 अप्रैल से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा पर अब तक 1 लाख 76 हजार 601 यात्री पहुंच चुके हैं. वहीं, आज 15,748 भक्तों ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए.
बदरीनाथ भक्तों का आंकड़ा लाख के पार:इस बार 27 अप्रैल को सबसे अंतिम में भगवान बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोले गए. इसके बावजूद यहां आने वाले भक्तों की कमी नहीं है. आज 8 हजार 659 भक्तों ने बदरी विशाल के दर्शन किए. वहीं, अब तक बदरीनाथ पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या 1 लाख 18 हजार 116 हो गई है.
ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़ में चीन सीमा के पास टूटा ग्लेशियर, कई ग्रामीण और पर्यटक फंसे
गौरतलब है कि चारधाम यात्रा की शुरुआती सीजन में मौसम खराब होने से यात्रियों और शासन प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई थी. जिसकी वजह से दो बार यात्रा को रोकनी भी पड़ी. वहीं, अब जैसे-जैसे केदारनाथ धाम में मौसम साफ हो रहा है. वैसे-वैसे भक्तों की आस्था परवान चढ़ रही है. आलम यह है कि मात्र दो दिन में 30 हजार से अधिक भक्तों ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए हैं. 12 दिनों में केदारनाथ धाम के दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या डेढ़ लाख के पार पहुंच चुकी है.
ऑपरेशन मुस्कान ला रहा रंग: केदारनाथ धाम सहित पैदल मार्ग पर पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान रंग ला रहा है. पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस बिछड़े लोगों, यात्रियों को उनके परिजनों से मिलाने और बीमार यात्रियों को सहारा देकर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रही है. इसके अलावा यात्रियों के खोये हुये सामान को भी पुलिस की ओर से ढूंढकर यात्रियों के हवाले कर रही है. पुलिस अभी तक केदारनाथ पैदल मार्ग सहित धाम में बिछड़े 15 से अधिक लोगों को उनके परिजनों से मिलवा चुकी है.