नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि वंदे भारत मिशन का फेज 8 प्लस अभी जारी है. उन्होंने बताया कि यह एक दिसंबर से शुरू हुआ है. उन्होंने कहा कि 1005 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 27 देशों से संचालित की जा रही हैं. इससे 1.8 लाख लोगों को लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर तक 40 लाख से अधिक लोगों को वंदे भारत मिशन का लाभ मिल चुका है.
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद वंदे भारत फ्लाइट को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है. विदेश मंत्रालय हालात पर नजर बनाए हुए है.