दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

40 लाख से अधिक लोगों को वंदे भारत मिशन का मिला लाभ : विदेश मंत्रालय - कोरोना वायरस

ब्रिटेन में नया कोरोना वायरस का स्ट्रेन पाया गया है. इस पर विदेश मंत्रालय ने सप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद वंदे भारत फ्लाइट को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है. विदेश मंत्रालय हालात पर नजर बनाए हुए है.

अनुराग श्रीवास्तव
अनुराग श्रीवास्तव

By

Published : Dec 24, 2020, 6:34 PM IST

Updated : Dec 24, 2020, 7:00 PM IST

नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि वंदे भारत मिशन का फेज 8 प्लस अभी जारी है. उन्होंने बताया कि यह एक दिसंबर से शुरू हुआ है. उन्होंने कहा कि 1005 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 27 देशों से संचालित की जा रही हैं. इससे 1.8 लाख लोगों को लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर तक 40 लाख से अधिक लोगों को वंदे भारत मिशन का लाभ मिल चुका है.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद वंदे भारत फ्लाइट को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है. विदेश मंत्रालय हालात पर नजर बनाए हुए है.

उन्होंने कहा कि भारत चाबहार बंदरगाह पर उज्बेकिस्तान, भारत, ईरान के बीच अगली बैठक की मेजबानी करेगा. हालांकि, अभी तारीख फाइनल नहीं हुई है. इस बैठक के लिए अफगानिस्तान को एक प्रमुख हितधारक के रूप में आमंत्रित किया जाएगा.

नेपाल पर बयान
उन्होंने कहा कि भारत ने नेपाल में हाल के राजनीतिक घटनाक्रमों पर गौर किया है. यह नेपाल का आंतरिक मामला है. एक पड़ोसी के रूप में भारत शांति और समृद्धि और विकास के पथ पर आगे बढ़ने में नेपाल और उसके लोगों का समर्थन करना जारी रखेगा.

Last Updated : Dec 24, 2020, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details