दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चारधाम यात्रा में उमड़ रहा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 4.26 लाख के पार - केदारनाथ यात्रा रूट में पार्किंग फुल

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा रफ्तार पकड़ने लगी है. बीते कुछ दिनों तक यात्रा पर मौसम की मार पड़ी, लेकिन मौसम साफ होते ही यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अभी तक चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आकंड़ा 4.26 लाख के पार हो गया है.

Chardham Yatra 2023
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा

By

Published : May 5, 2023, 9:00 PM IST

Updated : May 5, 2023, 10:45 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम साफ होते ही चारधाम यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है. यही वजह है अभी तक 4,26,618 श्रद्धालु चारधामों में मत्था टेक कर आशीर्वाद ले चुके हैं. आज की बात करें तो 46,037 श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन किए.

यमुनोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः सबसे पहले 22 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. यमुनोत्री धाम की बात करें तो अभी तक85,977श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं. वहीं, आज 6,861 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम में मत्था टेका.

गंगोत्री धाम में यात्रियों की संख्याःगंगोत्री धाम के दर्शन करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अभी तक 97,737श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंच चुके हैं. आज 7,739 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए.
ये भी पढ़ेंःलाटू देवता मंदिर के कपाट खुले, आंखों पर पट्टी बांधकर पुजारी करते हैं पूजा

केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः केदारनाथ धाम में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. अभी तक 1,42,788श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं. आज केदारनाथ में 18,223 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए.

बदरीनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः भू बैकुंठ धाम से प्रसिद्ध बदरीनाथ में अभी तक 1,00,116 श्रद्धालु बदरी विशाल के दर पर पहुंच चुके हैं. आज 13,214 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम में मत्था टेका. इसी के साथ आज 46,037 श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन किए.

केदारनाथ यात्रा रूट में पार्किंग फुलःआज सोनप्रयाग समेत अन्य यात्रा पड़ावों से करीब दस हजार यात्रियों को केदारनाथ धाम भेजा गया. सोनप्रयाग में यात्री सुबह चार बजे से ही लाइन में लग गए थे. सोनप्रयाग में रजिस्ट्रेशन चेक कराने के लिए यात्रियों की सुबह के समय दो किमी लंबी लाइन लग रही है. सोनप्रयाग से लेकर सीतापुर सहित सभी होटल-लाॅजों की पार्किंग भी फुल हो चुकी है.

Last Updated : May 5, 2023, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details