गुवाहाटी:असम में बाढ़ से हालात खराब हैं औ राज्य में करीब 4.03 लाख लोग बाढ़ से पीड़ित हैं. अधिकतर, कछार, होजई, लखीमपुर, नगांव, दरांग, डिब्रूगढ़ और दीमा हसाओ लोगों द्वारा गंभीर बाढ़ प्रभावित होती है. एएसडीएमए की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में बाढ़ और भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 8 हो गई है. एएसडीएमए की रिपोर्ट में कहा गया है कि 1089 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं और दर धीरे-धीरे बढ़ती है. लोगों को जीवन सहायता प्रदान करने के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 178 राहत शिविर खोले गए.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से फोन पर बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की और केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. शाह ने ट्वीट कर कहा, 'असम के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के मद्देनजर स्थिति को लेकर चिंतित हूं. स्थिति का जायजा लेने के लिए सीएम हिमंत बिस्वा सरमा से बात की. एनडीआरएफ की टीमें पहले से ही तैनात हैं. केंद्र सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.'
रक्षा प्रवक्ता, लेफ्टिनेंट कर्नल अंगोम बोबिन सिंह ने कहा कि कछार के उपायुक्त कीर्ति जल्ली से तत्काल अनुरोध प्राप्त होने पर जिले के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ बचाव कार्यों के लिए मासीमपुर गैरीसन के सेना और असम राइफल्स के दो जवान रवाना हुए. प्रवक्ता ने कहा, 'दोनों टीमों द्वारा बाढ़ में फंसे कीमती जीवन को बचाने के लिए एक त्वरित और समन्वित कार्रवाई की गई. महिलाओं, बुजुर्गो और छोटे बच्चों को प्राथमिकता दी गई. समय पर और त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप लोगों की जान बच गई और एक बड़ी आपदा टल गई.'