दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कालीकट एयरपोर्ट पर सालभर में पकड़ा गया 200 करोड़ का सोना, मिलीभगत का शक - कालीकट एयरपोर्ट

Gold seized at Airport in 2023 : केरल के कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बीते साल करीब 300 किलो सोना पकड़ा गया. इसमें भी करीब 270 किलो सोना कस्टम विभाग ने पकड़ा, जबकि 30 किलो सोना पुलिस ने बरामद किया है.

Calicut International Airport in 2023
कालीकट एयरपोर्ट पर पकड़ा सोना

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 2, 2024, 8:23 PM IST

कोझिकोड:साल2023 में कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग 200 करोड़ मूल्य का 300 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया गया. इसमें से 270 किलोग्राम से अधिक सोना सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा जब्त किया गया.

कस्टम जांच के बाद एयरपोर्ट से बाहर निकले लोगों के पास से पुलिस टीम ने 30 किलो से ज्यादा सोना बरामद किया. राज्य के हवाईअड्डों में सबसे ज्यादा सोने की तस्करी कालीकट हवाईअड्डे से होती रही है. जांच से साफ है कि सीआईएसएफ के एक बड़े अधिकारी की मिलीभगत से यह सब हो रहा है.

सीआईएसएफ सहायक कमांडेंट, जो करिपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (कालीकट हवाई अड्डे) की सुरक्षा के प्रभारी थे, वर्तमान में निलंबित हैं. दूसरी ओर, पुलिस की कड़ी निगरानी ने कई बार सोने की तस्करी करने वाले गिरोहों और उनकी मदद करने वाले हवाई अड्डे के अधिकारियों को भी उलझा दिया. विदेशों से मालवाहकों द्वारा लाया गया सोना जब कस्टम को चकमा देकर बाहर आ जाता है तो आरोपी पुलिस की पकड़ में आ जाता है.

पुलिस की विशेष जांच टीम ने यह भी पाया कि सोने की तस्करी सीआईएसएफ के एक शीर्ष अधिकारी की मिलीभगत से हो रही थी. फिलहाल पुलिस निलंबित सीआईएसएफ अधिकारी के खिलाफ मामला विजिलेंस को सौंपने की तैयारी में है.

कुछ गिरोह फ्लास्क, ट्रिमर, जूसर आदि के अंदर सोना छिपाते हैं. वाहक के रूप में महिलाओं का उपयोग भी बड़े पैमाने पर होता है और इस प्रकार के मामले भी बढ़ जाते हैं. इस बीच, कल कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक जूसर की मोटर के अंदर छुपाया गया 65 लाख मूल्य का 1 किलो सोना जब्त किया गया.

हवाई अड्डे के अंदर या बाहर पकड़े जाने पर गिरोह सोने की तस्करी के नए तरीके खोजने की कोशिश कर रहे हैं. इनमें से ज्यादातर को शरीर के निजी अंगों में सोना छुपाने या कैप्सूल के रूप में निगलने के लिए पकड़ा जाता है. कुछ कैरियर्स को अपने अंडरगारमेंट्स पर भी सोने का मिश्रण लगाने के आरोप में पकड़ा गया है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details