कोझिकोड:साल2023 में कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग 200 करोड़ मूल्य का 300 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया गया. इसमें से 270 किलोग्राम से अधिक सोना सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा जब्त किया गया.
कस्टम जांच के बाद एयरपोर्ट से बाहर निकले लोगों के पास से पुलिस टीम ने 30 किलो से ज्यादा सोना बरामद किया. राज्य के हवाईअड्डों में सबसे ज्यादा सोने की तस्करी कालीकट हवाईअड्डे से होती रही है. जांच से साफ है कि सीआईएसएफ के एक बड़े अधिकारी की मिलीभगत से यह सब हो रहा है.
सीआईएसएफ सहायक कमांडेंट, जो करिपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (कालीकट हवाई अड्डे) की सुरक्षा के प्रभारी थे, वर्तमान में निलंबित हैं. दूसरी ओर, पुलिस की कड़ी निगरानी ने कई बार सोने की तस्करी करने वाले गिरोहों और उनकी मदद करने वाले हवाई अड्डे के अधिकारियों को भी उलझा दिया. विदेशों से मालवाहकों द्वारा लाया गया सोना जब कस्टम को चकमा देकर बाहर आ जाता है तो आरोपी पुलिस की पकड़ में आ जाता है.