देहरादूनः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरे शबाब पर चल रही है. यही वजह है कि चारों धामों में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. इसकी तस्दीक आंकड़े दे रहे हैं. अभी तक 3,80,582 श्रद्धालु चारधाम में मत्था टेक आशीर्वाद ले चुके हैं.
यमुनोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः चारों धामों में सबसे पहले यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. यमुनोत्री धाम की बात करें तो अभी तक 79,116श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं. आज 7,270 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम में मत्था टेका.
गंगोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः गंगोत्री धाम के दर्शन करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अभी तक 89,998 श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंच चुके हैं. आज 7,290 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ मंदिर के बाहर लगे QR कोड का जानें सच, उड़ जाएंगे होश, ₹67 लाख से जुड़ी कड़ी
केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्याःकेदारनाथ धाम में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. अभी तक 1,24,565श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं. आज केदारनाथ में 1,569 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए. आज श्रद्धालुओं की संख्या में काफी गिरावट देखी गई है.
बदरीनाथ धाम में यात्रियों की संख्याःभू बैकुंठ धाम से प्रसिद्ध बदरीनाथ में अभी तक86,902श्रद्धालु बदरी विशाल के दर पर पहुंच चुके हैं. आज 12,365 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम में मत्था टेका. आज 28,949 श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन किए.
केदारनाथ यात्रा पड़ावों में व्यापारियों पर रखी जा रही पैनी नजरःचारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों को शुद्ध भोजन परोसने के साथ ही उन्हें क्वालिटी के प्रोडक्ट बेचने को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग व्यापारियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं. यात्रा मार्गों पर होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट व्यापारी किस तरह का यात्रियों के साथ व्यवहार अपना रहे हैं, यह भी देखा जा रहा है.