दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड चारधाम यात्रा में उमड़ रहा आस्था का सैलाब, 3.52 लाख श्रद्धालु कर चुके दर्शन

उत्तराखंड के चारधाम यात्रा में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि अब तक 3,52,087 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर पुण्य कमा चुके हैं. आज उत्तराखंड में मौसम खराब था, इसके बावजूद भी श्रद्धालु चारधाम में मत्था टेकने पहुंचे. आज 33,933 श्रद्धालु चारों धामों में पहुंचे.

Chardham Yatra in Uttarakhand
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा

By

Published : May 3, 2023, 9:15 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा रफ्तार पकड़ने लगी है. हालांकि, मौसम खराब होने की वजह से यात्रा प्रभावित भी हुई. बारिश और बर्फबारी के चलते 3 मई यानी आज केदारनाथ की यात्रा रोकनी पड़ी, लेकिन इसके बावजूद चारों धाम में आस्था का सैलाब उमड़ा रहा. यही वजह है कि अभी तक 3,52,087 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं.

यमुनोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः गौर हो कि बीती 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा 2023 का आगाज हुआ था. सबसे पहले यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. यमुनोत्री धाम की बात करें तो अभी तक 71,846 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं. आज यानी 3 मई को 5,718 श्रद्धालुओं यमुनोत्री धाम में मत्था टेका.

गंगोत्री धाम में यात्रियों की संख्याःगंगोत्री धाम के दर्शन करने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. अभी तक 82,708 श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन कर चुके हैं. आज यानी 3 मई को 7,634 श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंचे और मां गंगा के दर पर शीश नवाकर आशीर्वाद लिया.
ये भी पढ़ेंःचारधाम यात्रा में अब तक 19 यात्रियों की मौत, केदारनाथ में 8 श्रद्धालुओं की गई जान

केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः केदारनाथ धाम की यात्रा आज यानी 3 मई के लिए रोकी गई थी. क्योंकि, केदारनाथ में बर्फबारी हो रही थी. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यात्रा रोक लगाई गई थी, लेकिन इसके बावजूद केदारनाथ में आस्था हावी नजर आई. आज केदारनाथ में 6,888 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए. अभी तक 1,22,996 श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच चुके हैं.

बदरीनाथ धाम में यात्रियों की संख्याःभू बैकुंठ धाम से प्रसिद्ध बदरीनाथ में भी आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. यही वजह है कि अभी तक 74,537 श्रद्धालु बदरी विशाल के दर पर पहुंच चुके हैं. आज यानी 3 मई को 13,682 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम में मत्था टेका. ऐसे में आज चारों धामों में 33,933 श्रद्धालु पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details