दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 25 करोड़ से अधिक खुराक दी गई : स्वास्थ्य मंत्रालय - स्वास्थ्य मंत्रालय

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 25 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. जिसमें से टीके की 31 लाख से अधिक खुराक शनिवार को दी गई.

More than
More than

By

Published : Jun 13, 2021, 2:32 AM IST

नई दिल्ली :स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि भारत ने 20 करोड़ से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक देने की ऐतिहासिक उपलब्धि भी हासिल कर ली है. देश में अब तक 20,46,01,176 लोग टीके की पहली खुराक ले चुके हैं.

वक्तव्य के मुताबिक 18-44 आयु वर्ग में 18,45,201 लोग पहली खुराक ले चुके हैं जबकि 1,12,633 लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार शाम सात बजे तक देश में कोविड रोधी टीके की 25,28,78,702 खुराक दी जा चुकी हैं.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक 1,00,47,057 स्वास्थ्यकर्मी टीके की पहली खुराक ले चुके हैं जबकि 69,62,262 स्वास्थ्यकर्मी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं. अग्रिम मोर्चे पर तैनात 1,67,20,729 कर्मचारी पहली खुराक जबकि 88,37,805 कर्मचारी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं.

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में दिया ‘एक धरती, एक स्वास्थ्य' का मंत्र

देश में जारी टीकाकरण अभियान के 148वें दिन शनिवार को कुल 31,67,961 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया. इसमें से 28,11,307 लोगों ने टीके की पहली खुराक लगवाई जबकि 3,56,654 लाभार्थियों ने दूसरी खुराक लगवाई.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details