देहरादून/रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चरम पर है. देशभर से यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. चारों धामों में श्रद्धालुओं की दर्शन के लिए लंबी लाइन लग रही है. 22 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अब तक 21,73,114 यात्री पहुंच चुके हैं. 5 जून को चारों धामों में 60,733 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जबकि 25 अप्रैल से अब तक केदारनाथ धाम में 7 लाख 58 से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. केदारनाथ यात्रा के प्रशासन ने 10 जून तक रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है.
यमुनोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः चारों धामों में सबसे पहले 22 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. यमुनोत्री धाम की बात करें तो अभी तक 3,76,414 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं. 5 जून को 8313 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम के दर्शन किए.
गंगोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः गंगोत्री धाम के दर्शन करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अभी तक 4,19,307 श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंच चुके हैं. 5 जून को 9,159 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए.
केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्याःकेदारनाथ धाम में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. सबसे ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. अभी तक 7,58,208 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं. वहीं, 5 जून को केदारनाथ में 23,553 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए.
बदरीनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः भू बैकुंठ धाम से प्रसिद्ध बदरीनाथ में अभी तक 6,19,185 श्रद्धालु बदरी विशाल के दर पर पहुंच चुके हैं. 5 जून को 19,708 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम में मत्था टेका.
हेमकुंड साहिब में यात्रियों की संख्याः सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे. अभी तक 29,704 यात्री गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं. आज 5 जून को 3819 श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किए.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर 10 जून तक लगी रोक, खराब मौसम और भीड़ की वजह से सरकार ने लिया निर्णय
हेली सेवा के नाम पर ठगीःकेदारनाथ धाम की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर टिकट के नाम पर ठगी करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने ई-मेल के जरिए आई शिकायत के बाद थाना गुप्तकाशी में मामला पंजीकृत किया है. जानकारी के अनुसार मोती नगर, दिल्ली निवासी व्यक्ति मुकेश कौशिक पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र ने ईमेल से पुलिस को शिकायत दी. उन्होंने बताया कि वे अपने दोस्तों के साथ केदारनाथ यात्रा पर आए थे. उनके द्वारा गुप्तकाशी पहुंचने पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से केदारनाथ जाने का प्लान बनाया गया. उन्होंने 4 व्यक्तियों के लिए हेली टिकट बुक कराए. इसके लिए उन्होंने 24 हजार प्रति व्यक्ति के हिसाब से 96 हजार रूपए ऑनलाइन जमा कराए. जब वे हेलीपैड पर पहुंचे तो पता चला कि उनको केवल 3 टिकट ही उपलब्ध हो पाए.
उन्होंने अपने प्रयास से चौथे शख्स के जाने के लिए टिकट कराई लेकिन वापसी में चौथे व्यक्ति की टिकट के नाम पर 27 हजार की ठगी होने के बाद भी कोई टिकट नहीं दिया गया. उनके साथ कुल 51 हजार की ठगी होने के साथ ही यात्रा अवधि में काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा. पुलिस ने शिकायत एवं उपलब्ध कराए गए संलग्नकों के आधार पर ठगी होने के संबंध में थाना गुप्तकाशी में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की विवेचना की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःचारधाम यात्रा में 21.38 लाख श्रद्धालु कर चुके दर्शन, आस्था का सैलाब से सरकार खुश
एसपी ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षणः केदारनाथ धाम में पहुंचकर एसपी ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. धाम की मर्यादा व पवित्रता भंग करने वाले लोगों का चिन्हीकरण कर उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई के लिए कहा है. पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा अशोक भदाणे ने कहा कि वर्तमान समय में अधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन हो रहा है. ऐसे में श्रद्धालुओं के दर्शन व्यवस्था के लिए अधिक से अधिक कार्मिकों को लाइन व्यवस्था से संबंधित ड्यूटियों में लगाने के निर्देश दिए, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो. हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंच रहे श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए हेलीपैड पर पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कर्तव्यों का निर्वहन किए जाने के निर्देश दिए. हेलीपैड पर अनावश्यक भीड़ न हो, इसका ध्यान रखा जाए.
ये भी पढ़ेंःबाबा केदार का भक्त हुआ बॉलीवुड, सिर्फ अक्षय-कंगना ही नहीं, ये स्टार भी लगा चुके हैं हाजिरी