देहरादून:उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है. यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. चारों धामों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइन लग रही है. 22 अप्रैल से शुरू हुई यात्रा में अब तक 21,38,306 यात्री चारधाम की यात्रा कर चुके हैं. 4 जून को चारों धामों में 63,732 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. वहीं 25 अप्रैल को खुले केदारनाथ धाम के कपाट के बाद आज तक 7 लाख 34 से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. केदारनाथ के लिए 15 जून तक रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए हैं.
यमुनोत्री धाम में यात्रियों की संख्याःचारों धामों में सबसे पहले 22 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. यमुनोत्री धाम की बात करें तो अभी तक 3,69,826 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं. 4 जून को 9470 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम के दर्शन किए.
गंगोत्री धाम में यात्रियों की संख्याःगंगोत्री धाम के दर्शन करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अभी तक 4,08,463 श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंच चुके हैं. 4 जून को 10,170 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए.