हरियाणा में कुट्टू का आटा खाने से 200 से ज्यादा श्रद्धालु बीमार सोनीपत: आस्था पर एक बार फिर मिलावट भारी पड़ी है. नवरात्रि के पहले ही दिन कुट्टू का आटा खाने से से 200 से ज्यादा लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. इनमें से डेढ़ सौ से ज्यादा सोनीपत के नागरिक अस्पताल में और बाकी लोग अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती हैं. ये सामने आने के बाद पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया.
सोनीपत का सिविल अस्पताल हो या निजी अस्पताल, किसी भी जगह मरीजों के इलाज की जगह नहीं बची है. सभी मरीजों को कुट्टू का आटा खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग हुई है. नवरात्रि के पहले दिन ही श्रद्धालुओं ने बुधवार शाम को कुट्टू के आटे की रोटी खाई थी, जिसके बाद देर रात सभी की तबीयत खराब होने लगी. मरीजों के परिजन उन्हें अस्पताल में लेकर पहुंचे. बताया जा रहा है कि सोनीपत नागरिक अस्पताल में करीब डेढ़ सौ से ज्यादा मरीज इलाज के लिए पहुंचे हैं.
सोनीपत नागरिक अस्पताल में डेढ़ सौ से ज्यादा मरीज भर्ती हैं. मरीज और उनके परिजनों ने बताया कि वह नवरत्रि के उपवास पर थे. बुधवार की शाम को सभी कुट्टू के आटे की चीजें खाई थी. किसी ने कुट्टू की रोटी खाई तो किसी ने कोई और चीजय. जिसके बाद देर रात उनकी तबीयत खराब होने लगी और अल सुबह होते-होते उल्टी, दस्त और चक्कर आने की शिकायत शुरु हो गई. जिसके बाद सभी अस्पताल पहुंचने लगे. ज्यादातर मरीज सोनीपत सामान्य अस्पताल में भर्ती हैं और बाकी लोग अलग-अलग प्राइवेट अस्पतालों में.
सबसे ज्यादा, करीब डेढ़ सौ मरीज सोनीपत के नागरिक अस्पताल में दाखिल हुए हैं. अभी भी मरीजों के आने का सिलसिला जारी है. सोनीपत नागरिक अस्पताल में तैनात डॉक्टर नमन ने बताया कि कुट्टू का आटा खाने से इन सभी मरीजों को फूड पॉइजनिंग हुई है. डॉक्टर के मुताबिक डेढ़ सौ से ज्यादा मरीज हॉस्पिटल में आ चुके हैं. सभी को उल्टी, दस्त और चक्कर की शिकायत है. उनका इलाज किया जा रहा है.