भावनगर :गुजरात (Gujarat) के भावनगर शहर (Bhavnagar City) में एक धार्मिक कार्यक्रम (religious program) में शामिल होने के लिए 200 से अधिक लोग एकत्रित हो गए, जिसके बाद पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के कथित उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया. एक अधिकारी ने आज (सोमवार) यह जानकारी दी.
राज्य सरकार ने हाल में एक अधिसूचना में कहा था कि खुले क्षेत्र में होने वाले सभी सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में अधिकतम 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी, वहीं बंद परिसरों में अधिकतम 50 फीसद क्षमता के अनुरूप ही लोग शामिल हो सकेंगे तथा इनकी संख्या भी 200 से अधिक नहीं होनी चाहिए.