नई दिल्ली :मादक द्रव्यों के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर बोलते हुए MoS रतन लाल कटारिया ने कहा कि कुल 6 करोड़ लोग नशे के व्यवसाय और लत में शामिल हैं. लेकिन अगर हम इसमें शराब और अफीम का सेवन करने वाले लोगों को शामिल करते हैं. हैश और भांग को भी जोड़ते हैं तो यह संख्या 20 करोड़ से अधिक पार कर जाती है.
रतन लाल कटारिया ने कहा कि पिछले साल 15 अगस्त को हमने 272 जिलों में नशा मुक्त भारत अभियान (NMBA) शुरू किया था. 10 महीने के भीतर हमने 35 लाख युवाओं, 6000 शिक्षण संस्थानों और 25 लाख महिलाओं को कार्यक्रम के तहत शामिल किया था. उन्होंने कहा कि 272 संवेदनशील जिलों में से जिन्हें एनएमबीए के तहत चुना गया था, हमने 100 जिलों को नशा मुक्त बनाने का फैसला किया है.