रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. चारों धामों में श्रद्धालुओं की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गयी है. आंकड़ों पर नजर डालें तो अबतक 20 लाख 3 हजार 874 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालु बदरीनाथ धाम में पहुंचे हैं. जहां अभी तक 6 लाख 97 हजार 800 तीर्थयात्री बदरी विशाल का आशीर्वाद ले चुके हैं. वहीं, चारधामों में अबतक 162 यात्रियों की मौत हो चुकी है.
केदारनाथ और बदरीनाथ में यात्रियों की संख्या:केदारनाथ में 6 मई से अभी तक 6 लाख 73 हजार 210 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं तो वहीं 13 जून सात बजे तक 19,588 तीर्थ यात्री बाबा केदार का आशीर्वाद ले चुके हैं. उधर, बदरीनाथ धाम में 8 मई से अभी तक 6 लाख 97 हजार 800 तीर्थ यात्री बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं. सोमवार को शाम 7 बजे तक 18,318 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. ऐसे में बदरीनाथ और केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 13,71,010 पहुंच गई है. वहीं, बदरीनाथ में 36 जबकि केदारनाथ में 75 श्रद्धालुओं की मौत हुई है.
गंगोत्री और यमुनोत्री में यात्रियों की संख्या:गंगोत्री धाम में 3 मई यात्रा शुरू होने से आज तक 3,60,982 और यमुनोत्री धाम में 2,71,882 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. सोमवार की बात करें तो गंगोत्री में 5,152 और यमुनोत्री में 5,126 तीर्थ यात्रियों ने मत्था टेका है. ऐसे में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 6 लाख 32 हजार 864 पहुंच गई है. उधर, बीते 22 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुले थे. अभी तक 68, 491 श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand Budget: कल खुलेगा वित्त मंत्री का पिटारा, जानें आपके लिए क्या हो सकता है खास