दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 20 लाख पार, अब तक 162 यात्रियों की मौत - pilgrims death in chardham yatra

चारधाम यात्रा 2022 पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गई है तो वहीं, अब तक चारों धामों में 162 तीर्थ यात्रियों की मौत भी हो चुकी है. केदारनाथ धाम में सबसे ज्यादा 75 श्रद्धालुओं की मौत हुई है.

Chardham Yatra 2022
उत्तराखंड चारधाम यात्रा

By

Published : Jun 14, 2022, 6:32 AM IST

रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. चारों धामों में श्रद्धालुओं की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गयी है. आंकड़ों पर नजर डालें तो अबतक 20 लाख 3 हजार 874 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालु बदरीनाथ धाम में पहुंचे हैं. जहां अभी तक 6 लाख 97 हजार 800 तीर्थयात्री बदरी विशाल का आशीर्वाद ले चुके हैं. वहीं, चारधामों में अबतक 162 यात्रियों की मौत हो चुकी है.

केदारनाथ और बदरीनाथ में यात्रियों की संख्या:केदारनाथ में 6 मई से अभी तक 6 लाख 73 हजार 210 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं तो वहीं 13 जून सात बजे तक 19,588 तीर्थ यात्री बाबा केदार का आशीर्वाद ले चुके हैं. उधर, बदरीनाथ धाम में 8 मई से अभी तक 6 लाख 97 हजार 800 तीर्थ यात्री बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं. सोमवार को शाम 7 बजे तक 18,318 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. ऐसे में बदरीनाथ और केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 13,71,010 पहुंच गई है. वहीं, बदरीनाथ में 36 जबकि केदारनाथ में 75 श्रद्धालुओं की मौत हुई है.

चारधाम यात्रियों की संख्या.

गंगोत्री और यमुनोत्री में यात्रियों की संख्या:गंगोत्री धाम में 3 मई यात्रा शुरू होने से आज तक 3,60,982 और यमुनोत्री धाम में 2,71,882 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. सोमवार की बात करें तो गंगोत्री में 5,152 और यमुनोत्री में 5,126 तीर्थ यात्रियों ने मत्था टेका है. ऐसे में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 6 लाख 32 हजार 864 पहुंच गई है. उधर, बीते 22 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुले थे. अभी तक 68, 491 श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand Budget: कल खुलेगा वित्त मंत्री का पिटारा, जानें आपके लिए क्या हो सकता है खास

अब तक 162 श्रद्धालुओं की मौत:चारधाम यात्रा पर श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. चारों धामों में अब तक 162 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. जिसमें बदरीनाथ धाम में 37, केदारनाथ धाम में 75, यमुनोत्री में 38 और गंगोत्री में अब तक 12 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है.

यात्रा के दौरान तीर्थयात्री बरतें सावधानी:केदारनाथ धाम की यात्रा काफी कठिन है. यहां खड़ी चढ़ाई चढ़कर पहुंचना पड़ता है. पहाड़ों में यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों को खास ध्यान रखने की जरूरत है. पैदल चलते समय सांस लेने की दिक्कत होती है. हाई एल्टीट्यूड में आने पर ऑक्सीजन की प्रॉब्लम होने लगती है, ऐसे में हार्ट अटैक जैसी घटनाएं घट जाती है. तीर्थयात्रियों को पैदल यात्रा शुरू करने से पहले अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा लेने की हिदायत दी जा रही है. यात्रियों से हृदय रोगों के मरीजों को जोखिम न लेने की अपील की जा रही है. साथ ही उन्हें रुक-रुककर सफर करने को कहा जा रहा है.

चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी:चारधाम यात्रा में बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अब बिना रजिस्ट्रेशन (Chardham registration 2022) के यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को रोकने का आदेश जारी किया गया है. जिसके तहत अब यात्रा मार्गों पर बने चेक पोस्टों पर पुलिस यात्रियों का रजिस्ट्रेशन चेक कर रही है. वहीं, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनको वापस भेजा जा रहा है. इस बेवसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details